29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bandipora Attack: बांदीपोरा में पुलिस की टीम पर आतंकवादी हमला, 2 जवान हुए शहीद

कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस टीम को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
2 police man died in militants attack in bandipora jammu kashmir

2 police man died in militants attack in bandipora jammu kashmir

नई दिल्ली। कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस टीम को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जिससे जल्द ही आतंकियों के ठिकानों का पता लगाकर उनका सफाया किया जा सके। बताया गया कि कश्मीर के बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाके में पुलिस की टीम तैनात थी। यहां बाजार में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम की तैनाती की गई थी। इस दौरान पुलिस टीम पर अचानक एक आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक मौके पर फायरिंग करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। हमले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त जवान मौके पर पहुंचे और मोर्चों को संभाला। वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, यहां इलाज के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई। इस हमले के बाद से इलाकों में तनाव का माहौल है।

बताया जा रहा है कि आतंकी किसी वाहन पर सवार आए थे। यही वजह है कि हमले को अंजाम देकर वे तुरंत मौके से फरार हो गए। इस हमले के बाद से पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल अभी तक आतंकियों के बारे में कोई भी सुराग नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: Omicron:कोरोना के नए वेरिएंट से नहीं मिल रही राहत, देश में ओमिक्रॉन के 9 और मामले आए सामने

बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले काफी बढ़ गए थे। आतंकी आम नागरिकों और प्रवासी मजदूरों को निशाना बना रहे थे। इसके चलते कश्मीर से प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर दौरे पर गए, यहां उन्होंने बैठकें की, जिसके बाद सेना के आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाकर आतंकियों का सफाया कर दिया। सेना के जवानों ने एनकाउंटर में कई आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से कुछ एनकाउंटर पर विपक्ष ने सवाल भी उठाए। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरकार अपनी छवि सुधारने के लिए कथित एनकाउंटर कर रही है, जिसमें आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती लगातार जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि कश्मीर को एक खुली जेल में तब्दील कर दिया गया है। यह कश्मीर गोडसे की विचारधारा से प्रभावित है, जिसमें हम नहीं रह सकते।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग