
Coronavirus Updates : लौट रहा है Covid-19, बीते 24 घंटे में 5676 नए कोरोनावायरस केस दर्ज, मॉक-ड्रिल आज भी जारी
Coronavirus Updates देश में कोरोनावायरस की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। आज लगातार तीसरे दिन भी कोविड-19 केस 6 हजार के करीब मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से मंगलवार 11 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 5676 नए केस सामने आए हैं। 10 अप्रैल को यह संख्या 5,880 और 9 अप्रैल को 5,357 कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए थे। मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब कोरोनावायरस के एक्टिव केस 37,093 हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 21 मौतें दर्ज की गईं हैं। इस आंकड़े के बाद देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या 53,10,00 हो गई। मृत्यु दर 1.19 फीसद दर्ज की गई है।। इसके साथ ही अब तक देश में कोरोनावायरस वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देशभर में सोमवार को अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में ‘मॉक-ड्रिल’ की गई। यह ‘मॉक-ड्रिल’ मंगलवार को भी जारी है।
कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,68,172 हुई
देश में कोविड-19 संक्रमण के नए मामले से जनता में चिंता की लहर दौड़ गई है। कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,68,172 हो गई है। एक्टिव केस की संख्या कुल संक्रमितों का 0.08 प्रतिशत है। राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी गईं
कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक होकर घर वापस लौटने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,00,079 हो गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
कोरोनावायरस से बीते 24 घंटों में 21 संक्रमितों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 21 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,000 हो गई है। केरल में 6, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में तीन-तीन, कर्नाटक में दो, जबकि गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
यह भी पढ़े - coronavirus us Updates : कोविड-19 पर मद्रास हाईकोर्ट की पहल, वकीलों को वर्चुअल सुनवाई का दिया विकल्प
कोरोनावायरस क्यों बढ़ रहे हैं? IMA ने तीन कारण बताए
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के पीछे IMA ने तीन कारण गिनाए हैं। जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि, वायरस को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों में ढील, कम परीक्षण दर और वायरस के एक नए संस्करण के उभरने के कारण कोविड मामलों में हालिया तेजी का कारण हो सका है।
भारत में कोरोनावायरस के आंकड़ों का इतिहास
भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।
Updated on:
11 Apr 2023 12:43 pm
Published on:
11 Apr 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
