28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khan Sir ने दूसरी बार दी रिसेप्शन पार्टी, 50 हजार छात्राएं भोज में हुई शामिल, देंखे वीडियो

खान सर ने अपनी शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी शुक्रवार को पटना के इमारत अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित की। यह पार्टी खास तौर पर छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी।

2 min read
Google source verification
Khan Sir Wife First

Khan Sir Photo Source- Twitter

देशभर में मशहूर पटना के खान सर ने अपनी शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी शुक्रवार को पटना के इमारत अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित की। यह कार्यक्रम खास तौर पर छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। इस पार्टी में 50 हजार से अधिक छात्राएं में शामिल हुईं। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

खान सर ने छात्राओं पर बरसाए फूल

रिसेप्शन पार्टी में आईं छात्राओं पर खान सर ने फूल बरसाए। उन्होंने वॉकी-टॉकी लेकर पूरे इवेंट का प्रबंधन संभाला, ताकि किसी को भी असुविधा न हो।

150 से अधिक व्यंजन परोसे गए

इस रिसेप्शन में 150 से अधिक व्यंजनों का विशेष मेन्यू तैयार किया गया। इसमें वेज और नॉन वेज दोनों विकल्प थे। गोलगप्पे के स्टॉल पर लड़कियों की भारी भीड़ लग गई।

यह भी पढ़ें: BJP ने ₹1494 करोड़, कांग्रेस ने ₹620 करोड़ खर्च किए, गुमनामी पार्टियों ने भी खूब बहाया चुनाव में पैसा

छात्राओं से नहीं मिली खान सर की पत्नी

छात्राएं खान सर की पत्नी से मिलने के लिए बेहद उत्साहित थीं, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। खान सर की पत्नी ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलने के कारण आयोजन में शामिल नहीं हो सकी।

AS खान है खान सर की पत्नी का नाम

खान सर ने बताया कि उनकी पत्नी का नाम एएस खान है। इससे पहले खान सर ने अपनी शादी की जानकारी लाइव क्लास के दौरान दी थी। उन्होंने बताया था कि भारत-पाक युद्ध के समय उन्होंने शादी की थी। उन्होंने सबसे पहले इसकी जानकारी अपने छात्रों को दी थी।

यह भी पढ़ें: इजरायल संग जंग के बीच ईरान ने भारत से कर दी बड़ी अपील, PAK का जिक्र भी किया

पहली रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए थे राज्यपाल

खान सर ने शादी के बाद पहली रिसेप्शन पार्टी दी थी। इसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई राजनीतिक दिग्गज और नामचीन शिक्षकों ने शिरकत किया। सभी ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी थीं।