8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका, ब्रिटेन सहित 6 देशों ने भारत के इस राज्य की यात्रा पर लगाई पाबंदी, जानें क्या है वजह

Assam: मंत्री ने कहा राज्य सरकार की ओर से पर्यटन विभाग इन देशों से ये पाबंदी हटाने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में है।

2 min read
Google source verification

6 देशों ने असम की यात्रा पर लगाई पाबंदी

Assam: अमेरिका, ब्रिटेन सहित छह देशों ने अपने नागरिकों के लिए असम और शेष पूर्वोत्तर के लिए यात्रा पाबंदी जारी की है। दरअसल, पूर्वोत्तर में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मंगलवार को असम के पर्यटन मंत्री रंजीत कुमार दास ने विधानसभा में यह जानकारी दी है। बता दें कि कांग्रेस विधायक रकीबुद्दीन अहमद के सवाल का पर्यटन मंत्री दास जवाब दे रहे थे।

इन छह देशों ने लगाई पाबंदी

यात्रा पर पाबंदी लगाने वाले देशों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, कनाडा और स्विट्जरलैंड शामिल हैं। वहीं मंत्री ने कहा राज्य सरकार की ओर से पर्यटन विभाग इन देशों से ये पाबंदी हटाने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में है।

कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखकर लिया फैसला

वहीं मंत्री ने बताया कि इन 6 देशों ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया है। यह पाबंदी असम के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से एक उच्च स्तरीय दल ने हाल ही में इस पहलू पर विचार करने के लिए असम का दौरा किया था। 

पर्यटकों की संख्या में आई कमी

पर्यटन मंत्री रंजीत कुमार दास ने बताया कि पर्यटकों की संख्या में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में असम में आने वाले पर्यटकों की संख्या 98,31,141 थी, जो कि 2023-24 में घटकर 70,67,335 हो गई। इसके अलावा 2024-25 (जनवरी तक) यह संख्या 67,88,565 हो गई।

यह भी पढ़ें- दो बार बंगले में आई थी महिला… मंत्री बोले- मुझे लगा घर पर लगा होगा CCTV कैमरा, अब गृह मंत्री से की शिकायत

CM ने कही थी ये बात

इसके अलावा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पहले कहा था कि राज्य सरकार विभिन्न देशों के दूतावासों के साथ संपर्क में है ताकि पूर्वोत्तर भारत के बारे में नकारात्मक धारणाओं को बदला जा सके। उनका तर्क है कि पिछले पाँच वर्षों में असम और इस क्षेत्र के अधिकांश राज्य शांतिपूर्ण रहे हैं, इसलिए इन यात्रा परामर्शों को संशोधित करने का समय आ गया है।