9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बार बंगले में आई थी महिला… मंत्री बोले- मुझे लगा घर पर लगा होगा CCTV कैमरा, अब गृह मंत्री से की शिकायत

Karnataka Honeytrap Row: मंत्री राजन्ना ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री को दिए तीन पेज के पत्र में सारी जानकारी दे दी है और शिकायत दर्ज करने में देरी के कारणों को भी बताया है।

2 min read
Google source verification

सहकारिता मंत्री के. एन. राजन्ना

Karnataka honeytrap controversy: मंत्रियों और विधायकों को हनीट्रैप में फंसाने के आरोपों से उपजे विवाद के बीच सहकारिता मंत्री के. एन. राजन्ना ने मंगलवार को गृह मंत्री डॉ. जी.परमेश्वर से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान मंत्री राजन्ना ने गृह मंत्री को लिखित शिकायत दी और पूरे मामले की जांच की मांग की। बाद में मंत्री ने पत्रकारों के सामने खुलासा किया कि एक आदमी दो बार उनके निवास पर आया था और दोनों बार उसके साथ अलग-अलग महिलाएं थीं। दूसरी बार उसने महिला का परिचय हाईकोर्ट की वकील के रूप में करवाया था।

गृह मंत्री से राजन्ना ने की शिकायत

मंत्री राजन्ना ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री को दिए तीन पेज के पत्र में सारी जानकारी दे दी है और शिकायत दर्ज करने में देरी के कारणों को भी बताया है। यह जांच करनी होगी कि बंगले पर आए लोग हनी ट्रैप साजिश से खुद सीधे जुड़े थे या उनके पीछे कोई और था।

सरकारी आवास पर नहीं थे सीसीटीवी कैमरे

उन्होंने आगे कहा कि अगर उस व्यक्ति को उनके सामने पेश किया जाता है, तो वह उसे पहचान पाएंगे। राजन्ना से पूछा गया कि उन्होंने विधानसभा में इसके सबूत होने का दावा किया था, इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि सरकारी आवास पर सीसीटीवी लगे होंगे और उसमें बंगले पर आने वालों के फुटेज मिल जाएंगे लेकिन अब पता चला कि सीसीटीवी नहीं लगे हैं। यह किसी भी मंत्री के आवास पर नहीं लगे हैं।

सीएम से चर्चा कर करेंगे फैसला - गृह मंत्री

राजन्ना से मुलाकात के बाद गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि उन्होंने ज्ञापन दिया है। वे शिकायत स्वीकार नहीं कर सकते हैं, शिकायत पुलिस थाने में ही दर्ज हो सकती है। पत्र पर आगे की कार्रवाई के बारे में मुख्यमंत्री और कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे। इस मामले में गुरुवार को होने वाली मंत्रिमंडल में भी चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़ें-क्या बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस? कांग्रेस आलाकमान की बैठक में हुआ फैसला

48 विधायकों के हनीट्रैप में फंसने का लगाया था आरोप

बता दें कि पिछले हफ्ते मंत्री ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक में सत्ताधारी और विपक्षी दोनों पार्टियों के 48 विधायक हनीट्रैप में फंसे हुए हैं। इसके बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया था।