27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 करोड़ का कर्जा…जान से मारने की धमकी: कारोबारी परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या

Mass suicide in Panchkula! कारोबारी प्रवीण मित्तल ने अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। कथित तौर पर उनपर 20 करोड़ रुपये का कर्ज था। परिवार ने एक नोट छोड़ा, जिसमें अनुरोध किया गया कि अंतिम संस्कार मित्तल के चचेरे भाई संदीप अग्रवाल द्वारा किया जाए।

2 min read
Google source verification

(फोटो प्रतीकात्मक)

Mass suicide in Panchkula: हरियाणा के पंचकूला में सामूहिक सुसाइड करने का मामला सामने आया है। एक ही परिवार के सात लोगों ने खुदकुशी कर ली। कार में बैठकर माता-पिता और बच्चों ने जहर पीकर जान दे दी। पुलिस ने सात शव बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सभी सातों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पंचकूला में प्रवीण मित्तल टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे। प्रवीण पर 20 करोड़ का कर्ज था। कर्ज नहीं देने के चलते उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना ने एक बार फिर बुराड़ी आत्महत्या कांड की याद दिला दी है, जब 11 लोगों ने सामूहिक सुसाइड कर लिया था।

उत्तराखंड का परिवार पंचकूला में रहता था

पुलिस के अनुसार, मृतक परिवार उत्तराखंड का था, जो पंचकूला में रहता था। मरने वालों में एक कपल, उनके तीन बच्चे और बुजुर्ग शामिल है। इन सभी लोगों के शव कार में मिले है। कार का नंबर देहरादून का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मृतक परिवार की हुई पहचान

बताया जा रहा है कि पंचकूला के मकान नंबर 1204 के सामने देहरादून नंबर वाली कार में जहर खाकर जा दी। पुलिस को सोमवार रात को एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि एक कार पंचकूला के सेक्टर-27 में खड़ी है, जिसके अंदर कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान देशराज मित्तल और प्रवीण मित्तल के साथ उनके परिवार के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें- मुंबई में टूटा बारिश का 107 साल का रिकॉर्ड, आंधी-बारिश ने कई राज्यों में मचाई तबाही, जानिए कहां पहुंचा मानसून

कर्ज में डूब गया था परिवार

पुलिस ने बताया कि प्रवीण ने हाल ही में देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस शुरू किया था। प्रवीण ने बिजनेस में जमकर पैसा लगाया, लेकिन सफल नहीं हो आए। इस प्रकार से बिजनेस में घाटा होने की वजह से प्रवीण का परिवार कर्ज में डूब गया था। परिवार का गुजारा भी बेहद मुश्किल हो गया था।

यह भी पढ़ें- मामा साधु यादव ने तेज प्रताप की खोल दी पूरी कुंडली, कहा- सिर्फ अनुष्का ही नहीं कई लड़कियों…

कथा से लौट रहा था परिवार

पुलिस के मुताबिक, प्रवीण अपने घरवालों के साथ पंचकूला में आयोजित बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देहरादून वापस जाते समय सामूहिक आत्महत्या कर लिया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद मिला है, जिसमें लिखा हुआ है कि मैं बैंक से करप्ट हो चुका हूं।