script9 Years of Modi Govt 9 Big Decisions of PM Narendra Modi Which Presented New India to World | 9 साल, 9 फैसले : मोदी सरकार के 9 बड़े फैसले जिनसे देश-दुनिया में बढ़ी भारत की धाक | Patrika News

9 साल, 9 फैसले : मोदी सरकार के 9 बड़े फैसले जिनसे देश-दुनिया में बढ़ी भारत की धाक

locationनई दिल्लीPublished: May 26, 2023 04:26:33 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

9 Years of Modi Govt : आज मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए। इन 9 साल में मोदी सरकार छोटे-बड़े कई फैसले लिए। लेकिन कई फैसले ऐसे हैं, जिसने देश-दुनिया में भारत की धाक जमाई। आइए एक नजर डालते हैं मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के 9 बड़े फैसलों पर-

9 साल, 9 फैसले : मोदी सरकार के 9 बड़े फैसले जिनसे देश-दुनिया में बढ़ी भारत की धाक
9 साल, 9 फैसले : मोदी सरकार के 9 बड़े फैसले जिनसे देश-दुनिया में बढ़ी भारत की धाक

9 Years of modi Govt: मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए। 26 मई 2014 को एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। फिर उनके नेतृत्व में NDA सरकार ने अपना पहला कार्यकाल 2019 में पूरा किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 2014 के मुकाबले और बड़ी जीत मिली। इस बार भी एनडीए ने मोदी के नाम पर भी चुनाव लड़ा था। लिहाजा जीत मिलते ही बिना किसी ना-नुकुर के नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम बने। आज 26 मई 2023 है, आज मोदी सरकार के सत्ता संभाले 9 साल पूरे हो गए। अगले साल पीएम मोदी की अग्निपरीक्षा है। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों से मजबूत चुनौती मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.