9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Republic Day 2022: 939 वीरों को मिलेंगे गैलेंट्री अवॉर्ड, सबसे ज्यादा मेडल जम्मू-कश्मीर पुलिस को

देश की सुरक्षा में अदम्य साहस का प्रदर्शन कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस बार 939 पुलिसकर्मियों को उनके शौर्य के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Jan 25, 2022

939 Heros will Get Gallantry Award Maximum Medals came From Jammu Kashmir

939 Heros will Get Gallantry Award Maximum Medals came From Jammu Kashmir

गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कार पाने वाले वीरों के नामों की घोषणा हो गई है। इस बार 939 पुलिस कर्मियों को उनके शौर्य के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा। देश की सुरक्षा में अदम्य साहस का प्रदर्शन कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। रिपब्लिक-डे के अवसर पर दिए जाने वाले पुलिस अवार्ड में सबसे ज्यादा 134 मेडल जम्मू और कश्मीर क्षेत्र के पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।

88 वीरों को राष्ट्रपति का पुलिस मेडल

इसमें 189 वीरों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, विशिष्ट सेवा के लिए 88 वीरों को राष्ट्रपति का पुलिस मेडल और 662 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल दिया जाएगा। पुलिस मेडल पाने वाले 189 वीरों में से 134 कर्मियों को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Republic Day 2022: आज होगी वीरता पुरस्कारों की घोषणा, गणतंत्र दिवस से पूर्व राजधानी बनी छावनी


जानिए किस राज्य में कितने मेडल

पुलिस मेडल से सम्मानित होने वाले वीरों में छत्तीसगढ़ में उनकी वीरता के लिए 10 वीरों को सम्माित किया जएगा, वहीं दिल्ली के लिए 3 मेडल, झारखंड के लिए 2, मध्य प्रदेश के लिए भी 3, महाराष्ट्र के लिए 7, मणिपुर के लिए 1, उत्तर प्रदेश के लिए 1 और ओडिशा में अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले 9 वीरों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसमें सीआरपीएफ के 30 जवानों को भी पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, एसएसबी के भी तीन जवानों को पुलिस मेडल दिए जाएंगे।

बता दें कि इस बार केंद्र सरकार की ओर से 662 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस से 115, CRPF से 30, आईटीबीपी (ITBP) से 03, BSF से 02, एसएसबी से 03, छत्तीसगढ़ पुलिस से 10, ओडिशा पुलिस से 09 और महाराष्ट्र पुलिस से 07 और शेष अन्य राज्यों से हैं। ITBP के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने अधिकारियों और जवानों को देश के प्रति ईमानदार और समर्पित सेवाओं के लिए पदक प्राप्त करने के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़ें - Repulic Day 2022: जानिए क्या है इस बार गणतंत्र दिवस की थीम


बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर माल्यार्पण कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने में देश का नेतृत्व करेंगे। वहीं गणतंत्र दिवस पर परेड की बात करें इसकी शुरुआत सुबह 10.30 बजे से होगी और दोपहर 12 बजे संपन्न होगी।