5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदाणी मामले में कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर जताया संदेह, बोले – दाल में ज़रूर कुछ काला है

Dal Mi Kuch Kala Hai कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहाकि, अदाणी कौन है? जिसे बचाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के सभी सांसद उतर आए। दाल में ज़रूर कुछ काला है।  

3 min read
Google source verification
adhir_ranjan_chowdhury.jpg

अदाणी मामले में कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर जताया संदेह, बोले - दाल में ज़रूर कुछ काला है

Adhir Ranjan Chowdhury doubt BJP अदाणी हिंडनबर्ग मामले और राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द मामले में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के आरोपों का आज शुक्रवार को जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहाकि, अदाणी कौन है? जिसे बचाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के सभी सांसद उतर आए। दाल में ज़रूर कुछ काला है। नहीं तो, वित्त मंत्री ज़मीन पर उतरकर अदाणी पर लगे इल्ज़ामों का खंडन क्यों करेंगी। इसका मतलब है कि, मोदी जी के निर्देश पर इन्हें जमीन पर अदाणी को क्लीन चीट देने के लिए उतारा गया है। अदाणी हिंडनबर्ग मामले में कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने एक सुर में भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध किया। संसद के बजट सत्र के पूरे कार्यकाल के दौरान अदाणी हिंडनबर्ग मामले में जेपीसी जांच की मांग ने भाजपा को बौखला दिया। भाजपा सांसदों ने हर मौके पर मुंहतोड़ जवाब दिया। कभी तो कई भाजपा सांसदों ने एकजुट होकर अदाणी हिंडनबर्ग मामले के विरोध में कांग्रेस की घेरेबंदी की। बजट सत्र के दूसरे चरण में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद होने ने विरोध को बढ़ाने में आग का काम किया। गुरुवार को बजट सत्र के तहत लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण कांग्रेस और राहुल गांधी को आइना दिखाया।

अधीर रंजन चौधरी बोले, यह साबित करता है कुछ छिपा हुआ है--

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहाकि, पीएम के आदेश पर भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अदाणी को बचाने और उन्हें क्लीनचिट देने के लिए आगे आई हैं। यह साबित करता है कि, कुछ छिपा हुआ है जो सरकार प्रकाश में नहीं आना चाहती है। राहुल गांधी इस सत्तारूढ़ सरकार के भ्रष्टाचार, कुकृत्यों और कुशासन के खिलाफ बोलने के लिए दृढ़ हैं।

सदन के अंदर चर्चा और जेपीसी में चर्चा करने में भाजपा को क्या दिक्कत है?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने जवाब देते हुए कहाकि, अगर आपको लगता है कि, राहुल गांधी जो भी बात करते हैं। जो भी आरोप लगाते है वो ठीक नहीं हैं तो सदन के अंदर चर्चा और जेपीसी में चर्चा करने में भाजपा सरकार को क्यों दिक्कत हो रही है। जिस ढंग से आप राहुल गांधी पर आरोप लगा रहे हैं, इससे जाहिर होता है कि, राहुल गांधी ने सही नब्ज पकड़ी है। नहीं तो अदाणी कौन है? अदाणी एक बिजनेसमैन है। और उसको बचाने के लिए सत्तारुढ़ पार्टी के सभी नेता जमीन पर उतर गाए हैं। यह बेहद हैरानगी भरा सवाल है।

दाल में जरूर कुछ काला है...

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहाकि, हिन्दुस्तान में पहले कई बार ऐसा हुआ है। तब क्या पार्टी उसके बचाव में सामने आती थी। नहीं। पर, भाजपा का यह काम संदेह पैदा कर रहा है कि, दाल में जरूर कुछ काला है।

कांग्रेस ने अदाणी को विझिंजम पोर्ट थाली में परोसा - निर्मला सीतारमण

गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, अगर कांग्रेस नेता को लगता है कि अडानी को ये सब चीजें भाजपा ने दी हैं तो, यह सच नहीं है। यह केरल की कांग्रेस सरकार थी, जिसने अडानी को विझिंजम पोर्ट थाली में परोस कर दिया था। यह किसी टेंडर के आधार पर नहीं दिया गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई दफा झूठ बोलने के बाद माफी मांग चुके हैं। अब एक बार फिर वो पीएम मोदी पर झूठे बयान देकर दिखा रहे हैं कि, वो आदतन अपराधी हैं।

यह भी पढ़े - Video : राहुल गांधी पर बरसी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बोली - हमारे पास कुछ छुपाने के लिए नहीं