
Adani Hindenburg Row: TMC MP Mahua Moitra Allegation SEBI Officer Links to Adani Family
Adani Hindenburg Row: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ गई है। अडानी की कंपनियों के शेयर में गिरावट से उनका नेटवर्थ काफी कमा है। इसी कारण दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नंबर तीन से फिसलकर अडानी 21 नंबर पर पहुंच गए हैं। इधर भारत में विपक्षी दल अडानी को लेकर जारी हुई अमीरीकी रिपोर्ट पर सदन में चर्चा और जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) गठित करने की मांग पर अड़ी है। विपक्षी दलों की मांग के कारण दो दिन से बजट सत्र का काम नहीं चल रहा है। अडानी पर हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट आने और उसके बाद शेयरों में आई गिरावट के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों को अडानी ग्रुप को दिए कर्ज से संबंधित जानकारी मांगी है। विपक्षी दल अडानी पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अडानी परिवार पर नई जानकारी देते हुए गंभीर सवाल उठाए है।
सिरिल श्रॉफ को खुद को अलग कर लेना चाहिएः महुआ
महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि Securities and Exchange Board of India (SEBI) की कमेटी में अडानी के समधी है। महुआ मोइत्रा ने बताया कि सेबी की कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड इनसाइडर ट्रेडिंग कमेटी में गौतम अडानी के समधी और देश के दिग्गज वकील सिरिल श्रॉफ काम करते हैं। उन्होंने मांग की कि यदि सेबी अडानी पर लगे आरोपों की जांच करती है तो सिरिल श्रॉफ को खुद को इससे अलग कर लेना चाहिए।
सेबी कमेटी मेंबर सिरिल श्रॉफ की बेटी गौतम अडानी की बहू
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चर्चित नेता महुआ मोइत्रा ने कहा कि अडानी परिवार और सेबी अधिकारियों के बीच सांठगांठ हैं इसलिए मनमाने तरीके से सबकुछ किया गया। उन्होंने कहा कि सेबी की समिति में अडानी के रिश्तेदार काम करते हैं, जिससे इस तरह की हेराफेरी को अंजाम दिया गया। महुआ मोइत्रा ने कहा कि गौतम अडानी के बहू सिरिल श्रॉफ की बेटी है। सिरिल श्रॉफ सेबी की कमेटी में शामिल है।
भारत में शेयरों की देखरेख का काम करती है सेबी
मालूम हो कि भारत में शेयर मार्केंट की जांच का काम सेबी यानी की भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड करती है। अडानी ग्रुप पर शेयरों में गड़बड़ी का आरोप है। ऐसे में सेबी की कमेटी में सिरिल श्रॉफ के रहते हुए की गई जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे। हिंडनबर्ग रिपोर्ट में गौतम अडानी पर स्टॉक में हेरफेर और लेखा गड़बड़ी का आरोप है।
डाउ जोंस द्वारा शेयरों को हटाने पर भी सवाल
इसके अलावा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने डाउ जोंस सस्टेनेबिलिटी इंडिस द्वारा 7 फरवरी 2023 से प्रभावी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों को हटाने की घोषणा के बाद सवाल किया कि NSE अडानी शेयरों की इंडेक्स सदस्यता का पुनर्मूल्यांकन क्यों नहीं कर रहा है? उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों के कारण S&P डाउ जोंस ने अदाणी एंटरप्राइजेज को डॉव जोंस सूचकांकों से हटा दिया। NSE India अडानी शेयरों की इंडेक्स सदस्यता का पुनर्मूल्यांकन क्यों नहीं कर रहा है जबकि अंतरराष्ट्रीय हैं?
यह भी पढ़ें - अब अमीरों की टॉप-20 लिस्ट से भी बाहर हुए गौतम अडानी, 24 घंटे में 10.7 अरब डॉलर गंवाए
Published on:
03 Feb 2023 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
