13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपहरण से जुड़े मामले में ADGP हुए गिरफ्तार, HC ने दिया आदेश

नाबालिग अपहरण मामले में पद का दुरुपयोग करने पर मद्रास हाईकोर्ट ने सशस्त्र बल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक HM जयरामन को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। दरअसल, पीड़ित पक्ष ने उन पर किडनैपिंग में संलिप्तता का आरोप लगाया था।

2 min read
Google source verification
Madras HC (Photo: IANS)

Madras HC (Photo: IANS)

प्रेम विवाह की पृष्ठभूमि में हुए नाबालिग अपहरण (Kidnapping) मामले में पद का दुरुपयोग करने पर मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने सशस्त्र बल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक HM जयरामन को गिरफ्तार करने व विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए। तमिलनाडु (Tamilnadu) की तिरुवलंकाडु पुलिस ने अपहरण के एक मामले में जयरामन की संलिप्तता की आशंका व्यक्त की थी। हाईकोर्ट ने इसकी पूरी तफ्तीश कर रिपोर्ट पेश करने और IPS के खिलाफ मामला दर्ज करने को भी कहा है। HM जयरामन 30 जून को रिटायर होने वाले हैं।

पेश नहीं होते हैं तो गिरफ्तार करे पुलिस

मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस वेलमुरुगन ने विधायक ‘पूवै’ जगनमूर्ति और एडीजीपी एच.एम. जयरामन को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। जस्टिस पी. वेलमुरुगन ने पुलिस को निर्देश दिया कि यदि विधायक व ADGP पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर पेश किया जाए। अभियोजन पक्ष द्वारा मामले में उनकी संलिप्तता का आरोप लगाए जाने के बाद से अदालत ने एडीजीपी को तलब किया था।

हाईकोर्ट के समक्ष पहले एडीजीपी और बाद में विधायक जगनमूर्ति पेश हुए। हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। जज ने अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अंतरिम आदेश जारी किया। जगनमूर्ति की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 26 जून तक स्थगित की गई है। विधायक को आदेश हुआ है कि तब तक वे पुलिस जांच में सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें: Israel Iran War: इजरायली हमले में 2 भारतीय छात्र घायल, 10 हजार इंडियन को रेस्क्यू करेगा भारत

क्या था मामला

यह मामला 10 मई को तिरुवलंकाडु के पास कलंबक्कम से एक नाबालिग के अपहरण से संबंधित है। लड़के के बड़े भाई धनुष (23) ने 21 वर्षीय विजयाश्री से उसके परिवार की इच्छा के विरुद्ध विवाह किया था। नाराज लड़की के परिजनों ने कथित रूप से विधायक की मदद से नाबालिग का अपहरण कर लड़के के परिवार को डराने की कोशिश की थी। लड़की के बाप समेत पांच लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग