scriptAfter Shraddha, Ankita's accused killers will now have a narco test! charge sheet will be filed soon | श्रद्धा के बाद अब अंकिता के आरोपी हत्यारों का होगा नार्को टेस्ट! जल्द दाखिल होगी चार्ज शीट | Patrika News

श्रद्धा के बाद अब अंकिता के आरोपी हत्यारों का होगा नार्को टेस्ट! जल्द दाखिल होगी चार्ज शीट

locationनई दिल्लीPublished: Dec 05, 2022 07:53:19 am

श्रद्धा के आरोपी हत्यारे आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट हो चुका है, जिसमें उसने हत्या से जुड़े कई राज खोले हैं। इसके बाद अब अंकिता के आरोपी हत्यारों का नार्कों टेस्ट किया जाएगा, जिसके लिए पुलिस कोर्ट से परमिशन मागेगी।

after-shraddha-ankita-s-accused-killers-will-now-have-a-narco-test-charge-sheet-will-be-filed-soon.jpg
After Shraddha, Ankita's accused killers will now have a narco test! charge sheet will be filed soon
अंकिता के आरोपी हत्यारों की जल्द ही मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। दरअसल उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) वी मुर्गेशन ने बताया है कि अंकिता मर्डर केस में जल्द चार्ज शीट फाइल होगी। हमारी जांच पूरी हो गई है। मामले में IPC की धारा 302, 201, 120 बी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त कई अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोर्ट में आरोपियों के नार्को टेस्ट के लिए याचिका देंगे, अनुमति मिलने पर नार्को टेस्ट होगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.