8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वक्फ के बाद अब ईसाई समुदाय की जमीन पर RSS की नजर…’,राहुल गांधी ने किया दावा

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों पर हमला करता है और भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए एक मिसाल कायम करता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Apr 05, 2025

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

Waqf Amendment Bill: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को लेकर भी बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों पर हमला करता है और भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए एक मिसाल कायम करता है। उन्होंने RSS पर भी हमला बोला है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि वक्फ के बाद आरएसएस की नजर ईसाई समुदाय की भूमि पर पड़ गई है।

एक्स पर किया पोस्ट

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने एक लेख पर आधारित खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुसलमानों पर वक्फ विधेयक हमला करता है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए एक मिसाल कायम करता है। आरएसएस को ईसाइयों की ओर अपना ध्यान केंद्रित करने में ज्यादा समय नहीं लगा।

केसी वेणुगोपाल ने भी शेयर की पोस्ट

वहीं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने भी एक अन्य लेख शेयर किया है। इसमें कैथोलिक चर्च द्वारा भूमि स्वामित्व के मामले में वक्फ बोर्ड को पीछे छोड़ने की ओर इशारा किया गया था। इसमें कहा था कि जैसा कि अनुमान लगाया गया था, पहले एक अल्पसंख्यक को निशाना बनाया गया, अब दूसरे को निशाना बनाया जा सकता है।

‘कैथोलिक ईसाइयों की जमीन पर बीजेपी की नजर’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आप नेता ने कहा कि वक्फ के बाद अब कैथोलिक ईसाइयों की जमीन पर बीजेपी की नजर है।

अन्य धर्मों की जमीन को लेकर भी आएगा बिल

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि वक्फ से कई ज्यादा कैथोलिक ईसाइयों के पास जमीन है। इसके बाद सिख, बौद्ध और जैन धर्म की जमीनों को लेकर भी वक्फ संशोधन विधेयक जैसा बिल लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ‘हमारी सरकार बनने पर वक्फ बिल को कूड़ेदान में…’, तेजस्वी यादव ने कहा-बिहार में इसे नहीं होने देंगे लागू

वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध हुआ तेज

बता दें कि संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है। इसके बाद इसको लेकर विरोध तेज हो गया है। मुसलमानों ने सड़क पर उतरकर इसके खिलाफ विरोध जताया। वहीं कांग्रेस, AIMIM और आम आदमी पार्टी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।