
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
Waqf Amendment Bill: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को लेकर भी बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों पर हमला करता है और भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए एक मिसाल कायम करता है। उन्होंने RSS पर भी हमला बोला है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि वक्फ के बाद आरएसएस की नजर ईसाई समुदाय की भूमि पर पड़ गई है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने एक लेख पर आधारित खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुसलमानों पर वक्फ विधेयक हमला करता है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए एक मिसाल कायम करता है। आरएसएस को ईसाइयों की ओर अपना ध्यान केंद्रित करने में ज्यादा समय नहीं लगा।
वहीं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने भी एक अन्य लेख शेयर किया है। इसमें कैथोलिक चर्च द्वारा भूमि स्वामित्व के मामले में वक्फ बोर्ड को पीछे छोड़ने की ओर इशारा किया गया था। इसमें कहा था कि जैसा कि अनुमान लगाया गया था, पहले एक अल्पसंख्यक को निशाना बनाया गया, अब दूसरे को निशाना बनाया जा सकता है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आप नेता ने कहा कि वक्फ के बाद अब कैथोलिक ईसाइयों की जमीन पर बीजेपी की नजर है।
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि वक्फ से कई ज्यादा कैथोलिक ईसाइयों के पास जमीन है। इसके बाद सिख, बौद्ध और जैन धर्म की जमीनों को लेकर भी वक्फ संशोधन विधेयक जैसा बिल लाया जाएगा।
बता दें कि संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है। इसके बाद इसको लेकर विरोध तेज हो गया है। मुसलमानों ने सड़क पर उतरकर इसके खिलाफ विरोध जताया। वहीं कांग्रेस, AIMIM और आम आदमी पार्टी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
Published on:
05 Apr 2025 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
