Ahmedabad plane crash Vande Bharat rescue: गुजरात की धरती पर एक बार फिर दुख का साया छा गया जब 12 जून 2025 को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त (Ahmedabad plane crash) हो गई। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani death)भी शामिल थे। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि विमान पूरी तरह ईंधन से भरा था और क्रैश के साथ ही आग का विशाल गोला बन गया।
विमान का संपर्क "MADE" कॉल के तुरंत बाद टूट गया और वह मेघाणी नगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटनास्थल पर भीषण आग, धुएं का गुबार और हाहाकार मच गया। तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एंबुलेंस की टीमें तैनात की गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राम मोहन नायडू को राहत कार्यों के निरीक्षण के लिए भेजा।
विमान दुर्घटना के बाद अहमदाबाद में फंसे सैकड़ों यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने राहत की बड़ी घोषणा की है। वहीं पश्चिम रेलवे दकी ओर से दो स्पेशल सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं जो अहमदाबाद से दिल्ली और मुंबई के लिए रवाना होंगी।
09498: दिल्ली से अहमदाबाद – 13 जून, शाम 5:30 बजे
रुकानें: महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, अलवर, गुड़गांव
कोच: AC 3-टियर
09494: अहमदाबाद से मुंबई – 12 जून, रात 11:55 बजे
09493: मुंबई से अहमदाबाद – 13 जून, सुबह 11:10 बजे
रुकानें: वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बोरिवली
कोच: AC चेयर कार और AC 3-टियर
बुकिंग IRCTC और सभी PRS काउंटरों पर तत्काल प्रभाव से शुरू हो चुकी है।
बहरहाल ट्रेन संख्या 09497,09494 और 09493 और की बुकिंग तत्काल प्रभाव से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
Updated on:
13 Jun 2025 12:44 pm
Published on:
12 Jun 2025 09:42 pm