9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AI Grok Row: यूजर से गाली-गलौज पर भारत सरकार का Grok Ai पर कड़ा एक्शन

elon musk Grok Ai: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के लोकप्रिय एआई चैटबॉट ग्रोक द्वारा हिंदी अपशब्दों के इस्तेमाल की शिकायतों के बाद मंत्रालय ने इस मामले की जांच शुरू करने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Mar 20, 2025

एलन मस्क का एआई टूल ग्रोक (Grok Ai) हाल के दिनों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जब से इस एआई ने मानवों की तरह अपशब्दों का प्रयोग शुरू किया, तब से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। भारत सरकार का सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय एक अहम कदम उठाने जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के लोकप्रिय एआई चैटबॉट ग्रोक द्वारा हिंदी अपशब्दों के इस्तेमाल की शिकायतों के बाद मंत्रालय ने इस मामले की जांच शुरू करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, यह जानकारी बुधवार, 19 मार्च, 2025 को सामने आई है। इस घटना ने डिजिटल संवाद के तौर-तरीकों और एआई की भाषाई नैतिकता पर नए सवाल खड़े किए हैं।

क्या है Grok AI?

ग्रोक (Grok) एक AI आधारित चैटबॉट है, जिसे एलन मस्क की कंपनी xAI ने विकसित किया है। इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के सवालों का जवाब देना और विभिन्न विषयों पर सहायक जानकारी प्रदान करना है, जो अक्सर एक अनोखे और बाहरी दृष्टिकोण से मानवता को देखता है। ग्रोक को डिज़ाइन इस तरह किया गया है कि यह जटिल सवालों को समझ सके और प्राकृतिक, बातचीत के लहजे में जवाब दे सके। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के साथ एकीकृत है और वास्तविक समय में जानकारी प्राप्त करने की क्षमता रखता है।

क्यों चर्चा में Grok AI?

सोशल मीडिया पर बवाल तब शुरू हुआ जब, एक एक्स यूजर ने ग्रोक से 10 बेहतरीन म्यूचुअल फंड्स की सूची मांगी, लेकिन ग्रोक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यूजर ने दोबारा सवाल किया, मगर इस बार अपने अंदाज को बदलते हुए। ग्रोक ने भी उसी तेवर में जवाब दिया, जैसा यूजर का लहजा था। एलन मस्क के इस एआई चैटबॉट के तल्ख रवैये ने दुनियाभर को हैरान कर दिया। इस घटना के बाद अब एआई के भविष्य को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है।

IT मंत्रालय कर रहा जांच

Ai के अनौपचारिक व्यवहार की वजह से आईटी मंत्रालय अपनी जांच जारी रखता है, एआई मॉडरेशन और नैतिक उपयोग के बारे में चर्चाएं तेज होने की उम्मीद है। इस जांच के नतीजे यह तय कर सकते हैं कि भविष्य में एआई-संचालित चैटबॉट यूजर्स के साथ कैसे बातचीत करेंगे, खासकर भारत देश में।

ये भी पढ़ें : प्रमोशन होगा या नहीं… अब AI देगा कर्मचारियों की रिपोर्ट, तैयारी में जुटी कंपनियां