
Air Hostess Reveals About What Peoples Do Inside Private Jet
हवाई यात्राओं के बारे में तो आपने काफी सुना, देखा और पढ़ा होगा। लेकिन दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो अपने निजी विमान यानी प्राइवेट जेट के जरिए ही हवाई यात्रा करते हैं। कुछ लोगों के पास अपने खुद के जेट या प्लेन होते हैं, तो कुछ इन्हें किराए पर लेकर अपनी यात्रा करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन प्राइवेट जेट्स में यात्रा के दौरान आखिर ये लोग जेट में करते क्या हैं, शायद नहीं। लेकिन एक एयर होस्टेज ने इससे जुड़ी कुछ रोचकर जानकारियां शेयर की हैं। एयर होस्टेज ने बताया है कि, आखिर ये खास लोग अपने प्राइवेट जेट्स में करते क्या हैं?
प्राइवेट जेट में यात्रा करने वाला व्यक्ति आम आदमी तो नहीं ही होता है, क्योंकि इन विमान को खरीदने या फिर किराए पर लेने के लिए अच्छी खासी रकम चुकाना होती है। लिहाजा इसमें यात्रा करने वाला भी आम ना होकर कोई खास ही होता है।
यह भी पढ़ें - अंतिम संस्कार के लिए महिला को 9 अजीब निमय, रोना कम, मेकअप का सामान लाना
ऐसे में इन विमानों के अंदर होने वाली चीजें भी आम नहीं हो सकतीं। हाल ही में एक एयर होस्टेस ने इस राज से पर्दा उठा दिया कि प्राइवेट जेट के अंदर यात्रा करने वाले लोग क्या करते हैं साथ ही फ्लाइट अटेंडेंट्स को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक फ्लाइट अटेंडेंट ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि वो प्राइवेट जेट और लग्जरी विमानों में बतौर एयर होस्टेस काम करती है। बिना नाम का खुलासा किए एयर होस्टेस ने कई ऐसी बातें बताईं जो लोगों को नहीं पता होतीं।
इस फ्लाइट अटेंडेंट के मुताबिक, जो लोग प्राइवेट जेट (What people do in private planes) को यात्रा के लिए बुक करते हैं उनकी सालाना आमदनी करोड़ों में होती है, क्योंकि सिर्फ लंदन से ग्लास्गो जाने वाली प्राइवेट जेट को रेंट पर लेने का खर्च 13 लाख रुपए से ज्यादा आता है।
पार्टनर को देते हैं धोखा
एयर होस्टेज ने बताया कि, कई बार काफी अजीबोगरीब लोगों के साथ यात्रा करना पड़ती है। कई लोग प्राइवेट जेट में अपने पार्टनर को धोखा भी देते हैं। खास बात यह है कि कई बार इसको लेकर पहले ही पायलट बता देते हैं ताकि कोई ये ना पूछ ले कि इससे पहले जो महिला साथ थीं, वो कौन थीं।
कुछ लोग प्राइवेट जेट से अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। ऐसे में उन्होंने शराब सर्व करने को कहा, जो काफी हैरान करने वाला था। किसी की मौत के अंतिम पलों में शामिल होने से पहले सभी नशे में धुत थे।
पार्टी के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं प्राइवेट जेट
फ्लाइट अटेंडेंट ने बतााय कि प्राइवेट जेट के सबसे ज्यादा इस्तेमाल की वजह खास पार्टीज होती हैं। ज्यादा लोग अपने कुछ चुनिंदा लोगों के साथ कुछ निजी पल शेयर करने के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें - महिला रूममेट की चाहत में शख्स ने रखी अजीब शर्तें, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
Published on:
27 Apr 2022 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
