12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Air India पर DGCA ने क्यों दिखाई सख्ती? जानिए एयरलाइन क्यों इस्तेमाल कर रही GEnx इंजन वाले प्लेन

Ahmedabad Air India Plane Crash के बाद DGCA ने हवाई यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए Air India को सख्त निर्देश दिए हैं।

भारत

Ashish Deep

Jun 13, 2025

Air India के पास बोइंग के कई प्लेन हैं। (Photo- Boeing)

Ahmedabad Air India Plane Crash में DGCA ने बड़ा फैसला किया है। उसने Air India से कहा है कि वह उन Boeing 787 Dreamliners को तसल्ली से चेक करें जिनमें General Electric GEnx engines लगे हैं। इनके सेफ्टी इंस्पेक्शन का दायरा बढ़ाया जाए। यह आदेश Air India Plane Crash के एक दिन बाद आया है, जिसमें 241 लोग मारे गए थे। आइए जानते हैं कि GEnx इंजन में ऐसा क्या खास है जो एयर इंडिया ऐसे एयरक्राफ्ट इस्तेमाल करता है।

क्या खास है GEnx इंजन में

GE Aerospace के GEnx (General Electric Next-generation) इंजन की खासियत यह है कि ये दुनिया के सबसे आधुनिक और कम ईंधन खाने वाले जेट इंजन हैं। यह इंजन खास तौर पर Boeing 787 Dreamliner और Boeing 747-8 जैसे वाइड-बॉडी विमानों में इस्तेमाल होता है। सबसे खास बात यह है कि यह पुराने इंजन जैसे CF6 की तुलना में न सिर्फ 15% तक ज्यादा फ्यूल सेव करता है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन को भी काफी हद तक कम करता है। यही वजह है कि यह GE Aerospace का सबसे तेजी से बिकने वाला वाइड-बॉडी इंजन बन चुका है।

यह भी पढ़ें- मेरी आंखों के सामने बेटे ने तोड़ा दम

तकनीकी ताकत और पर्यावरण पर असर

GEnx इंजन में ऐसे अत्याधुनिक फीचर हैं, जो इसे हल्का-ताकतवर और इको-फ्रेंडली बनाते हैं। यह कम शोर करता है, जिसकी वजह से हवाई अड्डे के आसपास रहने वाले लोगों को कम परेशानी होती है। इसके साथ ही इसमें शानदार डिजाइन भी है, जो बोइंग 787 जैसे मॉडर्न एयरक्राफ्ट के इलेक्ट्रिक सिस्टम को सपोर्ट करता है। यह इंजन न केवल लागत कम करता है, बल्कि इसकी ज्यादा रेंज और भरोसेमंदी की वजह से यह लॉन्ग-हॉल फ्लाइट्स के लिए पहली पसंद बन चुका है।

Air India के पास ऐसे कितने विमान

DGCA ने कहा कि ऐहतियाती कदम उठाते हैं Air India को GEnx इंजन लगे B787-8/9 विमानों पर अतिरिक्त मेंटेंनेसे कार्रवाई करनी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है। B787-8 Air India के ड्रीमलाइनर हैं जबकि B787-9 वर्जन के विमान Air Vistara के बेड़े का हिस्सा हैं, जिसका प्रमुख कंपनी से विलय बीते साल नवंबर में हुआ है। एयर इंडिया के पास मौजूदा समय में करीब 27 Boeing 787-8 Dreamliner विमान हैं, जिनमें GEnx-1B इंजन लगे हुए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने अपने बड़े रीब्रांडिंग और विस्तार अभियान के तहत 2023 में Boeing से 20 अतिरिक्त Boeing 787-9 Dreamliner ऑर्डर किए हैं, जिनमें भी GEnx इंजन लगने हैं। यानी कुल मिलाकर एयर इंडिया के 47 से ज्यादा विमान GEnx टेक्नोलॉजी से लैस होंगे।