Ahemdabad Plane Crash Story: गुजरात के अहमादाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने सैकड़ों लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है। किसी का सुहाग तो किसी की पत्नी तो किसी के घर का चिराग बुझ गया है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। चंद पलों में ही अपनी आंखों के साथ सब कुछ खत्म हो गया। लंदन जा रहे एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने भयावह दृश्य बयान किए।
एयर इंडिया विमान संख्या एआई171 दुर्घटना के एक पीड़ित की रिश्तेदार हंसा बेन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब यह घटना हुई, तब हम बाहर सड़क पर थे। मेरी भाभी वहां चाय की दुकान चलाती थीं। वह और उनका बेटा दोनों ही मौके पर मौजूद थे। लड़का 15 साल का था और रस्सी के खटिया पर सो रहा था। अचानक आग लग गई और वह उसमें फंस गया। वह बच नहीं सका। उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने मीडियो को बताया कि कैसे उसकी जान सिर्फ़ 40 सेकंड से बच गई। अपने भाई को अस्पताल में भर्ती के लिए जा रहे एक सहमे हुए युवक ने कहा कि मैं सिर्फ़ 40 सेकंड से चूक गया। अगर मैं वहां थोड़ा पहले पहुंच जाता, तो मैं भी इसका शिकार हो सकता था। मैंने तुरंत अपने सभी दोस्तों को बुलाया और उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा। किसी में भी आग के पास जाने की हिम्मत नहीं थी, और यहाँ तक कि फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुँची थी।
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी सूरज गज्जर, जिनका घर दुर्घटनास्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है, ने कहा, जब दोपहर 1.40 बजे के आसपास विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज सुनकर हम अपने घर से भागे, यह घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। स्थानीय क्षेत्र से सभी लोग घटनास्थल पर एकत्र हुए। 5-6 मिनट के भीतर, पुलिस, अग्निशमन विभाग और सभी आपातकालीन सेवाएं पहले ही पहुंच चुकी थीं और तब से लगातार काम कर रही हैं। बरामद किए जा रहे सभी शव विमान दुर्घटना के हैं। यहां लगातार काम चल रहा है।
Published on:
13 Jun 2025 06:26 pm