Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से पूरे देश को झकझोर दिया है। इस दुर्घटना में 265 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हादसे की जांच आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) कर रही है। ATS टीम को अहमदाबाद हवाई अड्डे के निकट विमान के मलबे से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) मिला है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है। ये दोनों उपकरण किसी विमान दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए काफी महत्वपूर्ण होते है।
डीवीआर और ब्लैक बॉक्स की बरामदगी के बाद अब हादसे की वजह का पता चल आएगा। प्लेन क्रैश के अंतिम पल में क्या चल रहा था। अब इसका राज खुलेगा और हादसे की असली वजह का पता चल पाएगा। एटीएस के एक कर्मी ने कहा कि यह एक DVR को मलबे से बरामद किया है। FSL टीम इसकी जांच करेगी। आपको बता दें कि अहमदाबाद में गुरुवार को हुई इस भीषण हादसे में 265 लोगों की जान चली गई। एयर इंडिया के विमान AI-171 ने 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा था।
एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइन विमान के मलबे में डीवीआर बरामद हुआ है। एटीएस टीम के मुताबिक, विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। और पास के आवासीय परिसर में गिर गया।
आपको बता दें कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल हैं। विमान में 12 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे।
Published on:
13 Jun 2025 04:45 pm