15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ahmedabad Plane Crash: ईद की खुशियां मातम में बदली, इंग्लैंड से सूरत आए परिवार के एक साथ छिन गए तीन-तीन सदस्य

Plane Crash Ahmedabad Death: अहमदाबाद प्लेन हादसे में सूरत के एक परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। वह इंग्लैंड से अपनों के साथ ईद मनाने आए थे।

भारत

Devika Chatraj

Jun 13, 2025

ahmedabad air india plane crash
ahmedabad air india plane crash (फोटो सोर्स: ANI)

Ahmedabad Plane Crash Incident: ईद का त्योहार खुशियों का पैगाम लेकर आया, लेकिन सूरत में एक परिवार के लिए यह पल दुख में बदल गया। इंग्लैंड से अपनों के साथ ईद मनाने आए इस परिवार की हंसी-खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब अहमदाबाद प्लेन हादसे में उनके तीन प्रियजनों को जान चली गई। यह कहानी है एक पल में बिखर गए सपनों की, और उस दर्द की, जो अब उनके दिलों में बस गया है।

एक ही परिवार के तीन लोग

जानकारी के अनुसार, 11 जून 2025 को लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI-171 के विमान से 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस विमान में सूरत केमला इलाके में रहने वाले अब्दुल्ला भाई नीना बाबा के बेटे, उनकी पत्नी और बेटी सवार थे। यह परिवार पिछले शुक्रवार को इंग्लैंड से सूरत में ईदगाह आया था और बुधवार को कराची से लंदन वापस जाने के लिए प्रस्थान हुआ था।

ईद के मौके पर आए थे

पड़ोसियों के अनुसार, अब्दुल्ला भाई का परिवार इंग्लैंड में व्यवसाय करता है और नियमित रूप से भारत में आता है। इस बार वे ईद के मौके पर अपने रिश्तेदारों के साथ सेलिब्रेट सूरत में थे। लेकिन इस हादसे ने उनकी खुशियों को मातम में बदल दिया। दुर्घटना की खबर तो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी हो गई है, लेकिन अभी तक मृतकों की स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है और वे 'लापता' बताए जा रहे हैं।

मृतकों की जांच जारी

ये हादसा सिर्फ सूरत के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी त्रासदी है। प्रशासन और पुलिस मृतकों की जांच में शामिल हैं, और प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Ahmedabad Plane Crash: पति का इंतजार रह गया अधूरा, नई नवेली दुल्हन की पहली उड़ान बनी आखिरी