9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने बने वायु सेना के उप प्रमुख, 4500 घंटे से ज्यादा है फाइटर जेट उड़ाने का एक्सपीरियंस

Air Marshal Tejinder Singh: एयर मार्शल तेजिंदर सिंह भारतीय वायुसेना के 'ए' श्रेणी के फ्लाइंग ट्रेनर भी हैं।

2 min read
Google source verification

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने रविवार को वायुसेना मुख्यालय (वायु भवन) में वायु सेना के उप प्रमुख (डीसीएएस) का पद भार संभाल लिया। नई जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद, एयर मार्शल तेजिंदर ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली में जाकर बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एयर मार्शल तेजिंदर सिंह 13 जून 1987 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल हुए थे। उनको लड़ाकू विमान उड़ाने का 4500 घंटे से अधिक का अनुभव है। वह भारतीय वायुसेना के 'ए' श्रेणी के फ्लाइंग ट्रेनर भी हैं।

निभा चुके हैं कई अहम जिम्मेदारियां

वह इससे पहले एक फाइटर स्क्वाड्रन लीडर, रडार स्टेशन और प्रमुख फाइटर बेस की कमान संभाल चुके हैं। वह जम्मू-कश्मीर के एयर कमांडिंग ऑफिसर भी रहे हैं। वह अपने सेवाकाल में वायुसेना के मुख्यालय में ऑपरेशनल स्टाफ, वायु सेना मुख्यालय में एयर कमोडोर (कार्मिक अधिकारी-1), एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप सहायक प्रमुख, मुख्यालय आईडीएस में वित्तीय योजना, एयर कमोडोर (एयरोस्पेस सुरक्षा), वायु सेना मुख्यालय में वायु सेना संचालन और एसीएएस ऑप्स (रणनीति) के सहायक प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

वायु सेना पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से हो चुके हैं सम्मानित

उनके सराहनीय सेवाओं के लिए उन्हें 2007 में वायु सेना पदक और 2022 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। एयर मार्शल सिंह एक ऐसे मोड़ पर वायु सेना का उप प्रमुख बने हैं, जब वायु सेना को एलसीए मार्क-1ए और एलसीए मार्क2 सहित कई महत्वपूर्ण विमान परियोजनाओं को आगे बढ़ाना है और अपने सुखोई-30एमकेआई बेड़े को अपग्रेड करना है।

ये भी पढ़ें: बंगाल में महिलाओं के खिलाफ नहीं रुक रहा अपराध, हावड़ा के अस्पताल में नाबालिग से छेड़छाड़, रूम से रोती हुई निकली बच्ची