28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह ने DMK को तमिल विरोधी बताया, कहा- NDA 2026 के विधानसभा चुनावों में इसे उखाड़ फेंकेगा

Amit Shah calls DMK anti-Tamil: अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु कभी बहुत प्रगतिशील राज्य था, लेकिन डीएमके सरकार की नीतियों के कारण यह अराजकता का शिकार हो गया है।

2 min read
Google source verification

Amit Shah calls DMK anti-Tamil: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) पर जोरदार हमला बोला है। अमित शाह ने कहा कि कहा कि तमिलनाडु कभी बहुत प्रगतिशील राज्य हुआ करता था, लेकिन डीएमके सरकार की नीतियों की वजह से यह अराजकता का शिकार हो गया है। अब इससे लोग परेशान हैं और वे अगले विधानसभा चुनावों में इसे उखाड़ फेंकने की तैयार कर ली हैं। गृह मंत्री ने सत्तारूढ़ डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) को तमिल विरोधी करार देते हुए कहा कि तमिलनाडु सरकार ने अभी तक तमिल भाषा में चिकित्सा और इंजीनियरिंग की शिक्षा शुरू नहीं की है और किताबों का तमिल में अनुवाद भी नहीं किया है।

दक्षिण राज्य में एनडीए की बनेगी सरकार

अमित शाह का कहना है कि अगले साल 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद दक्षिणी राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि तमिलनाडु में डीएमके सरकार केवल भ्रष्टाचार में लिप्त है, जिसके कारण उद्योग और युवा राज्य से पलायन कर रहे हैं।

डीएमके की नीतियों के कारण अराजकता का शिकार हुआ तमिलनाडु

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, जिसे कभी दक्षिण भारत का सबसे प्रगतिशील राज्य माना जाता था, लेकिन डीएमके सरकार की नीतियों के कारण अराजकता का शिकार हो गया है। इससे जनता बेहद परेशान है। आने वाले चुनाव में तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनेगी। गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि तमिलनाडु की जनता डीएमके को सत्ता से बेदखल कर देगी।

यह भी पढ़ें: DA Hike Approved: केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 2 फीसदी की बढ़ोतरी, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

डीएमके को सत्ता से बेदखल करेगी जनता

अमित शाह ने कहा कि वह राज्य के अपने हालिया दौरों में लोगों की नब्ज को समझ पाया। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अगले परिसीमन अभ्यास के डीएमके के विरोध के बारे में गृह मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी ने 2026 में होने वाले राज्य चुनावों को देखते हुए यह मुद्दा उठाया है।