24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता पर बरसे अमित शाह,बोले – भतीजे को सीएम बनाना दीदी का लक्ष्य पर अगला सीएम भाजपा का होगा

Amit Shah West Bengal Visit लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के तहत गृह मंत्री अमित शाह 14-15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल का दौरे के तहत बीरभूम पहुंचें। बीरभूम में आयोजित एक जनसभा में अमित शाह ने कहाकि, बंगाल में अगली सरकार भाजपा की होगी न की तृणमूल कांग्रेस की।    

2 min read
Google source verification
amit_shah.jpg

ममता पर बरसे अमित शाह,बोले - भतीजे को सीएम बनाना दीदी का लक्ष्य पर अगला सीएम भाजपा का होगा

Amit Shah Attack Mamta Banerjee बीरभूम में भाजपा पार्टी कार्यालय की आधारशिला रखने के बाद और बेनीमाधब स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहाकि, दीदी बंगाल की जनता के लिए काम नहीं करतीं, उनका लक्ष्य बंगाल की जनता का कल्याण नहीं है। उनका एक मात्र लक्ष्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है। दीदी के शासन में बंगाल बम धमाकों का सेंटर बन चुका है। अभी-अभी NIA ने बीरभूम में 80 हजार से ज्यादा डेटोनेटर और 27 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है। अगर NIA ने न पकड़ा होता तो कितने लोगों की जान बम धमाकों में जाती, कोई नहीं गिन सकता। वैसे तो पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव होने वाले हैं। भाजपा, पंचायत चुनाव से पहले अपनी सांगठनिक मशीनरी को मजबूत करना चाह रही है। हालांकि, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस यात्रा को अधिक महत्व देने से इनकार कर दिया है।

ममता सरकार व तृणमूल कांग्रेस पर करारा हमला

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह ने शुक्रवार को बीरभूम जिले के सिउड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार व तृणमूल कांग्रेस पर करारा हमला बोला। वर्ष 2025 से पहले ही ममता बनर्जी सरकार गिर जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में राज्य में भाजपा 35 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

यह भी पढ़े - गुवाहटी में पीएम मोदी गरजे,बोले - 'राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम' की भावना से तय होती हैं भाजपा सरकार की नीतियां

भाजपा सरकार बनाएं, राम नवमी जुलूस पर हमला करने की हिम्मत नहीं होगी

गृह मंत्री अमित शाह ने कहाकि, बंगाल में राम नवमी को जुलूसों पर हमला हुए...अगर राम नवमी का जुलूस बंगाल में शांति से नहीं निकलेगा तो कैसे चलेगा? TMC की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ये हिम्मत बढ़ी है। एक बार बंगाल लोक सभा चुनाव में मोदी जी को 35 सीट देकर भाजपा सरकार बनाएं। किसी की भी मजाल नहीं है बंगाल में राम नवमी के जुलूस पर हमला करने की।

बंगाल का अगला सीएम भाजपा का होगा

गृह मंत्री अमित शाह ने कहाकि, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का एकमात्र लक्ष्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है, लेकिन ऐसा संभव नहीं होगा। बंगाल का अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा।

यह भी पढ़े - गृह मंत्री अमित शाह बोले, अगली रामनवमी पर प्रभु श्री राम अपने भव्यमंदिर अयोध्या में होंगे विराजमान

जयंती पर आंबेडकर मूर्ति का किया माल्यार्पण

गृह मंत्री अमित शाह ने सभा से सिउड़ी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़े - Video : अमित शाह ने कहा, लल्लन सिंह बुरा मान गए, कौन हैं लल्लन