20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत: जानिए कैसे गई जान, अब बचे इतने

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर सामने आई है। कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीते ने दम तोड़ दिया है। उदय नाम के इस चीते की हालत लंबे समय से खराब थी।

2 min read
Google source verification
cheetah udai dies

cheetah udai dies

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई है। यह चीता काफी समय में बीमार चल रहा था। मध्य प्रदेश के चीफ फॉरेस्ट कंजर्वेटर जेएस चौहान ने कहा है कि चीते का नाम उदय है। इलाज के दौरान इस चीते की मौत हुई है। उदय चीते से पहले विदेश से लाए गए मादा चीता शासा की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि कूने नेशनल पार्क में ही यह बीमार पड़ा था। अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है। उदय दक्षिण अफ्रीकी चीता था और इसी साल 18 फरवरी को 11 अन्य चीतों के साथ कूनो लाया गया था। वेटनरी टीम सोमवार को उदय के शव का पोस्टमॉर्टम करेगी।

उदय काफी समय से चल रहा था बीमार

बताया जा रहा है कि उदय चीते की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी। रविवार को ज्यादा बिगड़ गई। वन विभाग की टीम ने सुबह देखा था कि उसके स्वास्थ्य में गड़बड़ी नजर आ रही थी। रविवार को वन विभाग की टीम ने चीते को ट्रैंकुलाइज किया और मेडिकल सेंटर लेकर पहुंची। शाम 4 बजे ही इलाज के दौरान चीते की मौत हो गई।

कल पोस्टमॉर्टम की होगी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी

दक्षिण अफ्रीकी चीता उदय को कूनो लाया गया था। कल यानी सोमवार को वेटनरी टीम उदय के शव का पोस्टमॉर्टम करेगी। भोपाल और जबलपुर से वेटनरी विशेषज्ञों को पोस्टमॉर्टम के लिए कूनो भेजा गया है। पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- चीता स्टेट से आई बुरी खबरः नामीबिया से लाई गई मादा चीता की मौत


अब बचे इतने चीते

आपको बता दें कि कूनो में चीतों की यह दूसरी मौत है। उदय चीते से पहले विदेश से लाए गए मादा चीता शासा की मौत हो गई थी। नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते लाए गए थे जिसमें अब 18 बचे हैं। अप्रैल महीने में क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद अफ्रीकी चीतों को बडे़ बाडे़ से खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया था।