एक और श्रद्धा हत्याकांड, जम्मू-कश्मीर में हत्या कर शरीर के टुकड़े अलग-अलग जगह फेंके
नई दिल्लीPublished: Mar 12, 2023 11:47:26 am
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले मर्डर का एक मामला सामने आया है। यह मर्डर श्रद्धा हत्याकांड की याद दिलाता है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है।
देश में महिला की हत्या कर फिर उसके टुकड़े अलग-अलग जगह फेंकने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। श्रद्धा हत्याकांड के बाद तो देश के कई हिस्से से इस तरह के मर्डर पकड़े गए हैं। जम्मू-कश्मीर में भी श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक घटना सामने आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम जिले में एक महिला की हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, बडगाम जिले के ओमपोरा क्षेत्र के एक कारपेंटर शब्बीर अहमद वानी ने उसी जिले के सोईबग गांव की महिला (30 वर्ष) की हत्या कर दी। और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगह पर फेंक दिया। कारपेंटर शब्बीर अहमद वानी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पीड़िता के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। महिला पिछले चार दिनों से अपने घर से लापता थी।