Video : अनुराग ठाकुर का बेबाक बयान, राहुल गांधी ही नहीं पंडित नेहरू ने भी मांगी थी माफी
Anurag Thakur statement केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बेहद बेबाकी के साथ राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला किया और कहाकि, राहुल गांधी ने 2018 में कोर्ट से लिखित रूप में माफी मांगी थी। जो आज वे कहते हैं कि 'गांधी माफी नहीं मांगते' उस समय उन्होंने मांगी थी। राहुल गांधी ने तो मांगी ही पंडित नेहरू ने नाभा जेल में रहते हुए माफी मांगी थी। तब जाकर वे तड़ीपाड़ी से बाहर निकलकर उनको छूट मिली थी।