
Anurag Thakur slams Manish Sisodia claims after CBI raids, says, AAP government is 'revdi' and 'bevdi sarkar'
दिल्ली में इन दिनों राजनीति गरमाई हुई है, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर CBI छापों को लेकर बीजेपी के तमाम नेता केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो रहे हैं। ऐसे में आज केंद्रीय कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जमकर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री ने कहा आम आदमी पार्टी (AAP) का भ्रष्टाचार आज देश और दुनिया तक पहुंच रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में रेवड़ी और बेवड़ी सरकार है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय राजधानी में हुए कथित ‘शराब घोटाले का मास्टरमाइंड' करार दिया।
अनुराग ठाकुर ने AAP सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल सरकार को रेवड़ी और बेवड़ी सरकार तो कहा ही, साथ ही शराब घोटाले में सिसोदिया का नाम आने को लेकर तंज कसाते हुए कहा कि अब तो उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग भी शायद बदल ली है। उनके नाम में मनीष की स्पेलिंग 'MONEY SHH' हो गई है। मतलब घोटाले से पैसा कमाओ और फिर चुप बैठ जाओ। घोटाले करो और उल्टे पांव भागो और जनता को पीठ दिखाओ। उन्होंने कहा, "मनीष सिसोदिया को जवाब देना होगा कि दिल्ली की शराबनीति इतनी अच्छी थी तो उसे वापस क्यों लिया? सीएम अरविंद केजरीवाल को भी जवाब देना होगा साथ ही ये सारे लोग सवालों से भाग रहे हैं।"
अनुराग ठाकुर ने कहा कि शराब घोटाले के नंबर 1 आरोपी मनीष सिसोदिया हैं, लेकिन उनका सरगना अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने कहा, "आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोरी को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उसने बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली वैसे ही मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल जी को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली। अगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में अनुमति नहीं थी तो इस नीति के तहत क्यों अनुमति दी गई? कार्टेल कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया गया या नहीं? मैं अरविंद केजरीवाल को देश के सामने आने और 24 घंटे के भीतर मेरे सवालों का जवाब देने की चुनौती देता हूं।"
प्रेस कांफ्रेन्स में अनुराग ठाकुर ने कहा, "शराब माफियाओं को बगैर कैबिनेट की अनुमति के 144 करोड़ रुपये क्यों वापिस किये गये? इसमें क्या अरविंद केजरीवाल की सहमति थी, या मनीष सिसोदिया के कहने पर ये किया गया। आम आदमी पार्टी के नेता सच्चाई, जिम्मेदारी और सवालों से भागते हैं, अब ये जनता से भी दूर भागेंगे। आज जब मीडिया के मित्र इनसे सवाल पूछ रहे थे तो मनीष सिसोदिया उल्टे पांव भाग रहे थे। घोटाले के बाद उनके चेहरे का रंग कैसे चला गया। वह किसी सवाल का जवाब भी नहीं दे पाए।"
बता दें, अनुराग ठाकुर की ये टिप्पणियां तब सामने आई जब सिसोदिया ने आज कहा कि उन्हें अगले 3-4 दिनों में गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शराब का मुद्दा या आबकारी नीति सिर्फ उन्हें निशाना बनाने का एक बहाना है क्योंकि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अधीन मंत्री थे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ छापे हर तरह से राजनीतिक थे और दिल्ली की आबकारी नीति के उल्लंघनों से उनका कोई लेना-देना नहीं था।
यह भी पढ़ें: सीबीआई रेड के बाद बोले मनीष सिसोदिया, बताया अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी में फर्क
Published on:
20 Aug 2022 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
