
Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रैलियां, सभाएं कर रहे हैं और लोगों के बीच पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच सोमवार को किराड़ी जिला सम्मेलन को अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल में था तो बहुत लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनायेंगे, मेरी धर्मपत्नी को मुख्यमंत्री बनने में कोई रुचि नहीं है। मैं परिवारवाद नहीं करता। मेरा कोई रिश्तेदार राजनीति में नहीं है। जिसे भी टिकट देंगे सोच समझकर टिकट देंगे, आपके सामने सिर्फ़ केजरीवाल होगा, 70 की 70 सीट पर केजरीवाल ही चुनाव लड़ेगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP वाले पूरे देश में कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार लाओ। डबल इंजन के चक्कर में मत पड़ना, ये एक छलावा है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई जगह इनकी डबल इंजन की सरकार है लेकिन दिल्ली की तरह बीजेपी शासित राज्यों में कहीं भी मुफ़्त बिजली, मुफ़्त पानी, मुफ़्त शिक्षा और मुफ़्त इलाज नहीं मिलता है।
केजरीवाल ने कहा बीजेपी वाले कोशिश कर रहे हैं कि साम दाम दंड भेद कुछ भी करके दिल्ली के काम बंद करवाओ। मुझे गालियाँ देते थे कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी देता है, अब मजबूरी में इन्हें हमारी भाषा बोलनी पड़ रही है। अब अमित शाह जा-जाकर बोलते हैं 200 यूनिट फ्री बिजली दूंगा।
अरविंद केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर केजरीवाल चुनाव लड़ेगा, जिसको भी टिकट मिले तो केजरीवाल के लिए काम करना है। यह मत करना कि इनको क्यों नहीं दी उसको क्यों नहीं दी। जिसको भी टिकट देंगे उसके लिए काम करना है। कोई गिला शिकवा नहीं होना चाहिए।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि केजरीवाल अपनी पत्नी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बना सकते हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को बनाया। अरविंद केजरीवाल ने आज पहली बार अपनी पत्नी को सीएम नहीं बनाने की वजह बताई है। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पत्नी को सीएम बनने में कोई रुचि नहीं है।
Published on:
11 Nov 2024 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
