11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असम के CM हिमंता बिस्वा ने Congress पर कसा तंज, कहा- ‘चुनाव चिन्ह हाथ की जगह लुंगी कर लेना चाहिए’

CM Biswa on Congress: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "अब समय आ गया है कि कांग्रेस को अपना चुनाव चिन्ह हाथ से बदलकर लुंगी कर लेना चाहिए।"

less than 1 minute read
Google source verification

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने धेमाजी और तिनसुकिया जिलों में एनडीए उम्मीदवारों के लिए पंचायत चुनाव प्रचार की शुरुआत की। सोमवार को धेमाजी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा, "कांग्रेस को अब अपना चुनाव चिन्ह 'हाथ' छोड़कर 'लुंगी' कर लेना चाहिए।" यह टिप्पणी उन्होंने कांग्रेस की नीतियों और नेतृत्व की आलोचना के रूप में की।

कांग्रेस की नीतियों पर किया सवाल

मीडिया के अनुसार सरमा का यह बयान कांग्रेस के खिलाफ उनकी लगातार चल रही आलोचना का हिस्सा है। उन्होंने पहले भी कई मौकों पर कांग्रेस की नीतियों और नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। इस बार उनका यह तंज कांग्रेस के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है, खासकर तब जब देश में लोकसभा चुनाव 2024 की चर्चाएं जोरों पर हैं।

एक्स पर किया पोस्ट

हिमंता ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "कांग्रेस का चुनाव चिन्ह 'हाथ' नहीं, 'लुंगी' होना चाहिए!" इस पोस्ट के साथ उन्होंने बीजेपी असम इकाई को टैग किया और एक तस्वीर भी साझा की। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह विवादास्पद बयान राजनीतिक गलियारों में बहस का विषय बनेगा।

ये भी पढ़ें : भारत में आज से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित, जानें क्या है वजह