क्या है मामला?
दरअसल इस हफ्ते, सरमा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के एक वर्ग ने एलिज़ाबेथ की विदेशी नागरिकता पर सवाल उठाए थे और उन पर ISI से संबंध रखने का आरोप लगाया था। उन्होंने 2015 में गोगोई की अगुवाई में भारत में तत्कालीन पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ हुई बैठक पर भी सवाल उठाए थे।
गोगोई ने एक्स पर किया पोस्ट
गोगोई ने एक्स पर लिखा, “बीजेपी ने मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए बहुत ज़्यादा कदम उठाए हैं। उनके आरोप दुर्भावनापूर्ण और निराधार हैं। मैं उचित कानूनी कार्रवाई करूंगा।” गोगोई ने इसे राजनीतिक हंगामा बताया और इसे सरमा के अपने विवादों से ध्यान भटकाने का एक तरीका करार दिया। वहीं, सरमा ने आरोप लगाए थे कि गोगोई और उनकी पत्नी ने पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता नहीं ली और धर्मांतरण गिरोह से जुड़े हुए हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।