5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असमः सचिवालय कर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी, जींस, टी-शर्ट और लेगिंग पहनकर ऑफिस आने पर लगी रोक

Dress code for Assam Secretariat: असम सरकार ने सचिवालय कर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। इस ड्रेस कोड के अनुसार अब सचिवालय में जींस, टी-शर्ट, लेगिंग पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
govt_employee.jpg

Assam: Dress code issued for Secretariat personnel, ban on jeans, T-shirt, leggings

Dress code for Assam Secretariat: असम सरकार ने दिसपुर में राज्य सचिवालय परिसर में काम करने वाले अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस कोड जारी किया है। कार्यालय के एक आदेश के अनुसार नए ड्रेस कोड ने सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों के जींस, टी-शर्ट और लेगिंग पहनने पर रोक लगा दी है। अब से उन्हें कार्यालय समय के दौरान अनिवार्य रूप से औपचारिक पोशाक पहननी होगी।

पुरुषों को औपचारिक शर्ट और पैंट पहनना चाहिए जबकि महिला कर्मचारी साड़ी, सलवार-कमीज पहन सकती हैं। प्रत्येक बुधवार को कर्मचारियों को पारंपरिक कपड़े पहनने के निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान कर्मचारियों को वर्दी भी मुहैया कराई जाएगी। यहां तक कि विधानसभा की कार्यवाही को कवर करने वाले मीडियाकर्मियों को भी सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार कपड़े पहनने होंगे।


यह आदेश विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी के निर्देश पर पारित किया गया और यह वेतन पर काम करने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होगा। आदेश में सख्ती से उल्लेख किया गया है कि निर्देशों का पालन करने में विफल रहने वाले राज्य विधानसभा के किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। अब देखना है कि आने वाले दिनों में इस ड्रेस कोड का कितना पालन होता है।

मालूम हो कि इससे पहले भी अलग-अलग संस्थानों ने ड्रेस कोड के सख्त नियम जारी किए। बरेली में जिला प्रशासन ने ऐसा ही ड्रेस कोड जारी किया था। जो तब काफी विवादों में रहा। इधर कर्नाटक में कॉलेज में हिजाब को पहनने को लेकर लंबा विवाद चला है।

यह भी पढ़ें - चक्रवाती तूफान 'सितरंग' से असम में कई घर तबाह, बांग्लादेश में 35 लोगों की मौत