
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में भारतीय परिधानों की धूम, मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स तक सारे मेहमानों ने पहनी ट्रेडिशनल ड्रेस
Anant-Radhika pre-wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में आयोजित किया जा रहा है। इस फंक्शन मेंं खेल जगत से लेकर फिल्म और तकनीक जगत तक, जीवन के सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नाम इन आयोजनों में उपस्थित रहे। इस खास मौके परमार्क जुकरबर्ग,प्रिसिला चान,बिल गेट्स,साइना नेहवाल,करीना कपूर, सैफ अली खान, धौनी, टिम डेविड समेत इन हस्तियों के पारंपरिक भारतीय परिधान भी सोशल मीडिया में छाए रहे। सोशल मीडिया पर इन हस्तियों के पारंपरिक भारतीय परिधान में फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन मशहूर देशी-विदेशी हस्तियों के लुक पर और जानते हैं किस डिजाइनर ने तैयार किया इनका लुक।
मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चान ने सेरेमनी में लगाए चार चांद
राहुल मिश्रा के डिज़ाइन किए गए ड्रेस में मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चान बिल्कुल शानदार लग रहे थे। सोशल मीडिया पर इनके लुक की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। प्री-वेडिंग पार्टी में अन्य सभी के लुक की तरह यह जोड़ा भी शानदार लग रहा था।
बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स इस ब्लैक कोट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। ओवरकोट में सूक्ष्म रंगों और रंगों में पारंपरिक भारतीय पुष्प रूपांकनों को दिखाया गया था। पारंपरिक भारतीय पहनावे में वास्तव में सहज और आत्मविश्वासी लग रहे थे।
साइना नेहवाल और पारुपाली कश्यप दिखे ऑल-ब्लैक लुक में
शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारुपाली कश्यप पहले दिन से ही कुछ प्रमुख युगल लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं। सिद्धार्थ फाइन ज्वैलर्स द्वारा निर्मित सुनहरे झुमके और त्रितिक्षा गोल्ड डायमंड द्वारा एक सुंदर कंगन। पारुपल्ली ऑल-ब्लैक लुक में बेहद आकर्षक लग रहे थे।
इवांका ट्रंप की साड़ी ने लूटी महफिल
व्हाइट हाउस की पूर्व सलाहकार इवांका जामनगर में अनंत की प्री-वेडिंग पार्टी में पहुंची तो उन्होंने एक शानदार चमकीली साड़ी पहने हुई थी। उनकी इस साड़ी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। इवांका अपने पति जेरेड कुशनर के साथ पोज देते हुए नजर आईं।
ग्लैमरस लुक में नजर आए करीना कपूर-सैफ अली खान के साथ-साथ विदेशी क्रिकेटरों तक रही धूम
करीना कपूर बैंगनी कलर की साड़ी में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। करीना कपूर ने चोकर डायमंड से अपने लुक को कंप्लीट किया है और मेकअप ने उनके लुक पर चार चांद लगा दिया है। उन्होंने मैचिंग कलर का ब्लाउज पहना है। इसके साथ-साथ ही टिम डेविड के साथ ट्रेंट बोल्ट समेत कई खिलाड़ी खूबसूरत भारतीय परिधान में नजर आए।
Published on:
03 Mar 2024 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
