7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Election 2025: आतिशी, मनीष सिसोदिया और केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस और बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, EC को लेकर कही ये बात

delhi election 2025: आतिशी ने कहा कि दिल्ली में खुलेआम चुनावी गड़बड़ियों का खेल चल रहा है। चुनाव आयोग और पुलिस इन गड़बड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Feb 04, 2025

delhi election 2025

delhi election 2025

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान होगा। इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी आतिशी ने दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है। कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने कहा कि दिल्ली पुलिस बीजेपी के गुंडों को संरक्षण दे रही है और इसकी शिकायत करने वालों को पीट रही है।

‘पुलिस ने रमेश बिधूड़ी के लड़कों पर नहीं लिया कोई एक्शन’

आतिशी ने कहा कि इस दौरान जो दो लड़के इस पूरे प्रकरण की वीडियो बना रहे थे, उनको गोविंदपुरी एसएचओ धर्मवीर और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बर्बरतापूर्वक पीटा गया। आतिशी ने आगे कहा कि पुलिस ने सागर मेहता और अशनीत सिंह को पूरी रात थाने में बैठाकर रखा और उन्हें बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने रमेश बिधूड़ी के लड़कों के ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया बल्कि मेरे ही ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर दी।

गड़बड़ियों पर पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में खुलेआम चुनावी गड़बड़ियों का खेल चल रहा है। चुनाव आयोग और पुलिस इन गड़बड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता देख रही है कि बीजेपी द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों पर चुनाव आयोग और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

मनीष सिसोदिया ने EC पर लगाया आरोप

मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजीव कुमार ने बीजेपी को चुनाव लड़ाने का ठेका ले लिया है। बीजेपी के गुंडे खुलेआम दिल्ली में गुंडागर्दी कर रहे हैं और इसके वीडियो सभी के सामने हैं। इसके बावजूद चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस बीजेपी के गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दिल्ली में चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस मिलकर बीजेपी को चुनाव लड़वा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Delhi Election 2025: आतिशी से लेकर अलका लांबा तक दिल्ली चुनाव में इन महिला प्रत्याशियों पर रहेगी नजर

EC पर BJP के दबाव में काम करने का लगाया आरोप

मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के दबाव में काम करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि EC पहले पूरी दुनिया में एक उदाहरण था, लेकिन अब यह बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है। चुनाव आयोग को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और दिल्ली की जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान करना चाहिए।

AAP बवाना प्रत्याशी को पुलिस ने दी धमकी-केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर आम आदमी पार्टी के बवाना प्रत्याशी को धमकी देने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने AAP के मुख्य मीडिया समन्वयक विकास योगी की पोस्ट शेयर की है, जिसमें जय भगवान उपहार ने कथित तौर पर दिल्ली पुलिस के एक कर्मी के साथ नोकझोंक की। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पुलिस के वेश में अमित शाह का गुंडा खुलेआम धमकियां दे रहा है। अमित शाह, भारत आपकी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगा। संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल का किया पर्दाफाश, देखें वीडियो…