31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sanjeevani Scheme: ‘आयुष्मान योजना’ से कितनी अलग है ‘संजीवनी योजना’, जानें दोनों की खास बातें

Ayushman Yojana vs Sanjeevani Yojana: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव से ठीक पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जनता से जुड़ी योजनाओं की घोषणाएं कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने अब बुजुर्गों को साधने के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification
Ayushman vs Sanjeevani

Ayushman vs Sanjeevani

Ayushman Yojana vs Sanjeevani Yojana: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव से ठीक पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जनता से जुड़ी योजनाओं की घोषणाएं कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने अब बुजुर्गों को साधने के लिए संजीवनी योजना (Sanjeevani Yojana) का ऐलान किया है। बता दें कि दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) लागू नहीं है, जिसको लेकर केंद्र सरकार हमेशा आरोप लगाती आई है कि आप सरकार ऐसा राजनीति के कारण कर रही है। आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी सरकार संजीवनी योजना की शुरुआत करेगी। इस योजना के तहत दिल्ली के सभी बुजुर्गों (60 साल या उससे अधिक) को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।

आयुष्मान योजना में 70 वर्ष के लोगों को किया शामिल

केंद्र सरकार ने हाल ही में आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष के लोगों को शामिल किया है, जिसमें उन्हें 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। वहीं दिल्ली की आप सरकार का कहना है कि केंद्र की आयुष्मान योजना से बेहतर उनकी खुद की हेल्थ स्कीम है। AAP सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले खुद की संजीवनी योजना लागू की है, जिसमें बुजुर्गों को हेल्थ इंश्योरेंस देने की बात कही गई है। 

AAP सरकार की संजीवनी योजना

  • दिल्ली की AAP सरकार की संजीवनी योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले 60 साल से ज्यादा वर्ष के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा।
  • इस योजना के तहत 60 साल से अधिक वर्ष के लोगों का इलाज फ्री होगा और इलाज में जितना भी खर्च होगा वह दिल्ली की आप सरकार उठाएगी।
  • केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही AAP कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पंजीकरण शुरू किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ हर आय वर्ग के लोग उठा सकते हैं, यानि आय को लेकर कोई सीमा नहीं है।

केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना

  • इस योजना के अंतर्गत 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का एक गोल्डन कार्ड भी बनेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत 6.5 करोड़ बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत कई बड़ी बीमारियों को कवर किया जाता है। इसमें- कैंसर, हार्ट डिसीज तक शामिल है।
  • आधार कार्ड में जो बर्थ डेट होगी उसके आधार पर अगर बुजुर्ग की आयु 70 वर्ष हो रही है, उनको योजना का फायदा मिलेगा फिर चाहे आनकी आय कितनी भी हो।

यह भी पढ़ें-’15 साल वहीं…’, इस्तीफे की मांग पर Amit Shah ने खरगे को दिया यह जवाब