
Ayushman vs Sanjeevani
Ayushman Yojana vs Sanjeevani Yojana: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव से ठीक पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जनता से जुड़ी योजनाओं की घोषणाएं कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने अब बुजुर्गों को साधने के लिए संजीवनी योजना (Sanjeevani Yojana) का ऐलान किया है। बता दें कि दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) लागू नहीं है, जिसको लेकर केंद्र सरकार हमेशा आरोप लगाती आई है कि आप सरकार ऐसा राजनीति के कारण कर रही है। आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी सरकार संजीवनी योजना की शुरुआत करेगी। इस योजना के तहत दिल्ली के सभी बुजुर्गों (60 साल या उससे अधिक) को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
केंद्र सरकार ने हाल ही में आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष के लोगों को शामिल किया है, जिसमें उन्हें 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। वहीं दिल्ली की आप सरकार का कहना है कि केंद्र की आयुष्मान योजना से बेहतर उनकी खुद की हेल्थ स्कीम है। AAP सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले खुद की संजीवनी योजना लागू की है, जिसमें बुजुर्गों को हेल्थ इंश्योरेंस देने की बात कही गई है।
Updated on:
21 Dec 2024 09:53 pm
Published on:
18 Dec 2024 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
