7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holidays: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays December 2024: हर महीने की दिसंबर में भी बैंकों की छुट्टियों की भरमार है। इसमें विभिन्न राज्यों में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे।

2 min read
Google source verification

Bank Holiday List: नवंबर के बाद अब दिसंबर महीना शुरू होने वाला है। हर महीने की तरह इसमें भी बैंकों की छुट्टियों की भरमार है। हालांकि 12वें महीने में फेस्टिवल से रिलेटेड नहीं है, लेकिन कई स्पेशल दिन जरूर हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, दिसंबर महीने में विभिन्न राज्यों में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो इसको समय रहते निपटा लीजिए, वरना परेशानी हो सकती है। हालांकि यह छुट्टियां एक समान नहीं, देश के अलग अलग में निर्धारित की गई है। आइए जानते हैं किस राज्य में कब–कब बैंक बंद रहेंगे।

दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे

आरबीआई हर महीने सभी बैंकों के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी करता है। दिसंबर में गुरु घासीदास जयंती, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस, मानवाधिकार दिवस, गोवा मुक्ति दिवस को बैंक बंद रहेंगे। दूसरा और अंतिम शनिवार और रविवार मिलाकर इस महीने में 17 बैंकों की छुट्टी रहेगी।

दिसंबर में बैंक अवकाश की सूची

1 दिसंबर रविवार – (विश्व एड्स दिवस) सभी बैंकों में अवकाश
3 दिसंबर मंगलवार – (सेंट फ्रांसिस जेवियर दिवस) गोवा में बैंक बंद
8 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
10 दिसंबर मंगलवार – (मानवाधिकार दिवस) सभी बैंकों में अवकाश
11 दिसंबर बुधवार – (यूनिसेफ जन्मदिवस) सभी बैंकों में अवकाश)
14 दिसंबर शनिवार – सभी बैंकों में अवकाश
15 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
18 दिसंबर बुधवार – (गुरु घासीदास जयंती) चंडीगढ़ में बैंक बंद
19 दिसंबर गुरुवार – (गोवा मुक्ति दिवस) गोवा में बैंक बंद
22 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश

यह भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे के सुपर ऐप से मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, आरक्षण और टाइम टेबल के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं


24 दिसंबर मंगलवार – (गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और क्रिसमस की पूर्व संध्या) मिजोरम, मेघालय, पंजाब और चंडीगढ़ में बैंक बंद
25 दिसंबर बुधवार – (क्रिसमस) सभी बैंकों में अवकाश
26 दिसंबर गुरुवार – (बॉक्सिंग डे और क्वांजा) सभी बैंकों में अवकाश
28 दिसंबर शनिवार – चौथा शनिवार सभी बैंकों में अवकाश
29 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
30 दिसंबर सोमवार – (तमु लोसर) सिक्किम में बैंक बंद
31 दिसंबर मंगलवार – (नए साल की पूर्व संध्या (New Year’s Eve)- मिजोरम में बैंक बंद