18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JNU ही नहीं केरल में भी BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद, BJP यूथ विंग की हिंसक झड़प

BBC Documentary Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद छिड़ा है। हैदराबाद यूनिवर्सिटी में स्क्रीनिंग के बाद बीती रात जेएनयू में डॉक्यूमेंट्री को दिखाए जाने को लेकर विवाद छिड़ा। अब केरल में भी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को दिखाए जाने को लेकर हिंसक झड़प की खबर सामने आई है।

2 min read
Google source verification
kerala_bjp_protest_.jpg

BBC Documentary on PM Modi Screening in Kerala BJP Workers Protest

BBC Documentary Row: गुजरात दंगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया : द मोदी क्वेश्चन' के प्रदर्शन को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसक झड़प की खबर सामने आ रही है। दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में सोमवार देर शाम उस समय जमकर हंगामा हुआ, जब छात्रों ने आरोप लगाया कि डॉक्यूमेंट्री देखने के दौरान उन पर पत्थरों से हमला किया गया। विवाद बढ़ने के बाद जेएनयू में इंटरनेट कनेक्शन और बिजली बंद कर दिया गया। इधर केरल से भी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार केरल के कुछ कॉलेजों में मंगलवार (24 जनवरी) देर शाम डॉक्यूमेंट्री सीरीज की स्क्रीनिंग की गई। इसके विरोध में बीजेपी की यूथ विंग ने जमकर बवाल किया।


पुलिस से हुई छात्रों की झड़प, वाटर कैनन और लाठीचार्ज

केरल में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यों ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के खिलाफ मार्च भी निकाला। यहां तक की कुछ लोगों की राजधानी में पुलिस के साथ झड़प भी हुई। पुलिस ने कई राउंड वाटर कैनन चलाए। इस हिंसक विरोध के दौरान कई कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आईं हैं। बताया जाता है कि केरल में सत्तारूढ़ माकपा की यूथ विंग डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) ने स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। जिसका बीजेपी यूथ विंग विरोध कर रही थी।

यूथ कांग्रेस का कल डॉक्यूमेंट्री दिखाने का फैसला

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्क्रीनिंग स्थल तक मार्च किया और जब पुलिस ने उन्हें रोक तो उन्होंने बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य जब आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस को कई राउंड पानी की बौछारें चलानी पड़ीं।

कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए लेकिन विरोध के बावजूद स्क्रीनिंग जारी रही। दूसरी ओर केरल के पलक्कड़ और वायनाड जिलों से भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शनों की सूचना मिली है। यूथ कांग्रेस ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन डॉक्यूमेंट्री दिखाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें - 'सच को बाहर आने की होती है बुरी आदत', बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बोले राहुल गांधी

JNU में बिजली कटी, इंटरनेट कनेक्शन भी बाधित

मालूम हो कि जेएनयूएसयू के बैनर तले छात्रों के एक वर्ग ने मंगलवार को रात 9 बजे डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए पर्चे बांटे थे। हालांकि जेएनयू प्रशासन ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को इस कारण मंजूरी नहीं दी थी कि इससे विश्वविद्यालय में शांति और सद्भाव भंग हो सकती हैं। प्रशासन की ओर से मंजूरी नहीं मिलने के बाद भी जब छात्र अड़े रहे तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिजली और इंटरनेट कनेक्शन काटने का फैसला किया।


फर्जी एजेंडे के साथ डॉक्यूमेंट्री बना भारत की छवि खराब करने का आरोप


इधर एबीवीपी की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि छात्रों का संगठन डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोकने के निर्देशों का स्वागत करता है। उन्होंने कहा, "बीबीसी फर्जी एजेंडे के साथ डॉक्यूमेंट्री बनाकर भारत की छवि खराब करने का काम कर रहा है।" केंद्र सरकार ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को पहले प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ दुष्प्रचार करार दिया था।

यह भी पढ़ें - BBC डॉक्यूमेंट्री पर JNU में हंगामा: पत्थरबाजी, बिजली-इंटरनेट बंद, शिकायत दर्ज