24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल की सियासत में उबाल, TMC और BJP ने शुरू की एकदूसरे की घेराबंदी

Bengal politics TMC-BJP : रामनवमी पर हुई हिंसा से बंगाल की सियासत में उबाल आ गया है। हिंसा मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी और प्रदेश भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। और दोनों दलों ने एक दूसरे की घेराबंदी शुरू कर दी।

3 min read
Google source verification
bengal_politics.jpg

बंगाल की सियासत में उबाल, TMC और BJP ने शुरू की एकदूसरे की घेरेबंदी

रामनवमी के जुलूस को लेकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के शिबपुर के संध्याबाजार इलाके में हुई झड़पें शुक्रवार सुबह बगल के काजीपारा इलाके में फैल गईं। लोगों के एक समूह ने इलाके में ऊंची इमारतों की ओर पथराव शुरू कर दिया। कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। रामनवमी की इस हिंसा से बंगाल की सियासत में उबाल आ गया। हिंसा मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी और प्रदेश भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। और दोनों दलों ने एक दूसरे की घेराबंदी शुरू कर दी। पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में हावड़ा और डालखोला में हिंसा की घटनाओं के संबंध में एक जनहित याचिका दायर की है। जिसमें सीबीआई जांच और ऐसे क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की गई है। कार्यवाहक न्यायमूर्ति ने जनहित याचिका दायर करने की अनुमति दी और उसे 3 अप्रैल को सूची के शीर्ष पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया।


इसके अलावा पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हावड़ा और डालखोला में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसियों से निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात की और हावड़ा में हुई हिंसा की स्थिति का जायजा लिया।

गृह मंत्री अमित शाह का फोन आने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस हरकत में आ गए। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि, गृहमंत्री का फोन आने के बाद राज्यपाल ने मुख्य सचिव एचके द्विवेदी और गृह सचिव बीपी गोपालिका को शुक्रवार शाम गवर्नर हाउस तलब किया है।


ममता बनर्जी ने करवाई है पूरी हिंसा - सुकांत मजूमदार


पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहाकि, यह पूरी हिंसा ममता बनर्जी ने करवाई है। मुस्लिम वोट का ध्यान केंद्रित करने के लिए यह काम ममता बनर्जी ने किया है क्योंकि उप चुनाव में उनका मुस्लिम वोट कम हो रहा था। मैंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा की छप्। जांच की मांग की है। अमित शाह ने मुझसे फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि वह इस पूरी हिंसा के कारणों की निगरानी कर रहे हैं।

एनआईए जांच तो होनी ही चाहिए - विपक्ष नेता सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी कमर कस ली और कहाकि, बंगाल की हालत बहुत खराब है। प्रधानमंत्री को कुछ करना पड़ेगा। मुझे उम्मीद है, मोदी जी और अमित शाह जी ने कश्मीर को ठीक कर दिया, वो लोग बंगाल को भी सही वक्त पर ठीक कर देंगे। यहां बहुत खराब स्थिति है। देश में ऐसी स्थिति होना बहुत शर्म की बात है। पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है। पत्रकार घायल हो रहे हैं। ये सब टीएमसी कर रही है। यहां पेट्रोल बम विस्फोट हुआ है तो एनआईए जांच तो होनी ही चाहिए।

यह पूर्व नियोजित था, TMC महासचिव का आरोप

हावड़ा में हुए हिंसा पर टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहाकि, यह पूर्व नियोजित था। श्यामबाजार से एक भाजपा नेता कह रहे थे कि कल टीवी पर नजर रखनाए क्योंघ् एक दिन पहले ही वह नेता गृह मंत्री से मिलकर श्यामबाजार आया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि, इसमें अगर पुलिस पक्ष से चूक हुई है तो कार्रवाई की जाएगी।

दोषियों पर ठोस कार्रवाई होगी - राज्यपाल सीवी आनंद बोस

अमित याह के फोन आने के बाद से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस अलर्ट हो गए हैं। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री का फोन आने के बाद राज्यपाल ने मुख्य सचिव एचके द्विवेदी और गृह सचिव बीपी गोपालिका को शुक्रवार शाम गवर्नर हाउस तलब किया। साथ ही उन्होंने चेताया कि, जो लोग इस भ्रम में हिंसा का सहारा लेते हैं कि वे लोगों को धोखा दे सकते हैं। उन्हें जल्द ही एहसास होगा कि वे मूर्खों के स्वर्ग में हैं। दोषियों को पकड़कर कानून के सामने लाने के लिए प्रभावी और ठोस कार्रवाई होगी।

सीएम ममता बनर्जी का ऐलान, उपद्रवी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि, उनका प्रशासन इस तरह की उपद्रवी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। मैंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। पुलिस द्वारा निष्क्रियता या देरी से कार्रवाई की शिकायतें मिलने की बात स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, इन शिकायतों पर भी गौर किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि गुरुवार की झड़पें मुख्य रूप से जुलूस के मार्ग में अंतिम क्षण परिवर्तन के कारण हुईं।

यह भी पढ़े - ममता बनर्जी पर भड़के गिरिराज सिंह बोले - हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में है भय का वातावरण, बना दिया इस्लामिक स्टेट