First Commercial Space Surveillance: दुनिया की पहले कमर्शियल निगरानी सैटेलाइट स्कॉट ने काम शुरू कर दिया। यह अंतरिक्ष से पांच सेंटीमीटर छोटी चीज का भी पता लगाने में सक्षम है। बेंगलूरु स्थित भारतीय स्टार्टअप दिगंतारा (Digantara) ने 14 जनवरी को स्पेसएक्स के ट्रांसपोर्टर-12 रॉकेट से अंतरिक्ष निगरानी उपग्रह स्कॉट (Object tracking Space Camera) लॉन्च किया था। स्कॉट उपग्रह ने शनिवार को दक्षिणी अमरीका के ऊपर से गुजरते हुए पहली तस्वीर भेजी। इसमें अर्जेंटाइना की राजधानी ब्यूनस आयर्स को दिखाया गया था।
उपग्रह के फोटो प्राप्त करने के बाद दिगंतारा की ओर से कहा गया कि अब अंतरिक्ष में छिपने की जगह खत्म हो गई है। स्कॉट को सूर्य-समकालिक कक्षा में तैनात किया गया है, जो इसे पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित उन वस्तुओं को मौजूदा सेंसरों की तुलना में अधिक दक्षता से ट्रैक करने में सक्षम बनाता है। खास बात है कि स्कॉट सभी मौसम और भौगोलिक स्थिति में बेखूबी काम करता है।
देश की बेंगलुरु स्थित सैटेलाइट कंपनी दिगंतारा ने दुनिया का पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष निगरानी उपग्रह लॉन्च किया। जो पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे पांच सेंटीमीटर तक के छोटे ऑब्जेक्ट को ट्रैक करने में सक्षम है, इसको शनिवार को लॉन्च किया गया। सैटेलाइट ने शनिवार को परिचालन शुरू किया।
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) इस समय अंतरिक्ष में फंसी हुई है। सुनीता महज 8 दिनों के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (Sunita Williams Latest News) भेजी गई थी। लेकिन उनका ये 8 दिनों का सफर 9 महीनों में बदल चुका है। सुनीता विलियम्स के साथ उनके साथी बुच विल्मर भी है। अब दोनों को 20 मार्च के आसपास वापस लाया जा सकता है। इस बात की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है। लेकिन धरती पर कदम रखना सुनीता और बुच के लिए आसान नहीं होगा।
जी हां वो 9 महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (sunita williams stuck in space) पर ही हैं। लेकिन अब शायद ये इंतजार खत्म होने वाला है और उनके वापस आने की तारीख नजदीक आ चुकी है।
Updated on:
10 Mar 2025 09:25 am
Published on:
10 Mar 2025 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
