Published: Sep 20, 2023 05:30:58 pm
Prashant Tiwari
Big revelation by former RAW officer: Research and Analysis Wing (रॉ) के अफसर रहे जीबीएसस सिद्धू ने कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाया हैं।
भारत और कनाडा के बीच में इस वक्त खालिस्तान के मुद्दे पर तनातनी चल रहा है। दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को देश छोड़ने के आदेश दिया है। ऐसे में Research and Analysis Wing (रॉ) के अफसर रहे जीबीएसस सिद्धू ने कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाया हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ, संजय गांधी और उनके ग्रुप के लोग भिंडरावाले को फंडिंग करते थे।
मैं उस समय कनाडा में तैनात था। वहां लोग अक्सर ये चर्चा करते थे कि क्यों कांग्रेस भिंडरावाले के साथ नजदीकियां बढ़ा रही है। इस बात की पुष्टि देश के जाने माने पत्रकार कुलदीप नैय्यर ने अपनी किताब बियॉन्ड द लाइन्स: एन ऑटोबायोग्राफी में की है।