5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 45 दिन बाद महिला ने करवाया पति का कत्ल, जयमाला के स्टेज पर भी रची थी हत्या की साजिश

मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी मर्डर केस के बाद बिहार के औरंगाबाद से भी महिला द्वारा पति की हत्या कराने की घटना समाने आई है। फूफा के प्यार में पागल महिला ने शादी के 45 दिन बाद अपने अपने पति की हत्या करा दी। आरोपी महिला व शूटर्स गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन फूफा फरार है।

2 min read
Google source verification
Crime: (Photo Patrika)

Crime: (Photo Patrika)

बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) में महिला ने शादी के 45 दिन बाद अपने पति का कत्ल (Murder) करवा दिया। महिला का शादी से पहले अपने फूफा के साथ संबंध था। पुलिस (Bihar police) ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, हत्याकांड में शामिल फूफा फरार है। पुलिस आरोपी फूफा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है। इसी मामले में पुलिस ने झारखंड के दो शूटर्स को भी गिरफ्तार किया है।

नवविवाहिता ने अपना जुर्म कबूला

पुलिस ने बताया कि औरंगाबाद में एक सप्ताह पहले प्रियांशु ऊर्फ छोटू का मर्डर हुआ था। प्रियांशु की पत्नी गूंजा (25) और झारखंड के रहने वाले दो शूटर्स जयशंकर चौबे व मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। गूंजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

जयमाला स्टेज पर मारने की रची थी प्लानिंग

पुलिस ने कहा कि गूंजा का अपने फूफा जीवन सिंह (60) के साथ प्रेम प्रसंग था। गूंजा ने पिता के दवाब में आकर शादी की। गूंजा ने कहा कि वह इस शादी से खुश नहीं थी। जयमाला के स्टेज पर भी दूल्हे को मारने की प्लानिंग की थी, लेकिन तब यह प्लान फेल हो गया था। आरोपी महिला ने कहा कि फिर शूटर हायर करके प्रियांशु का मर्डर का प्लान बनाया।

यह भी पढ़ें: पानी में डूबा यात्रियों से भरा जहाज, इंडोनेशिया में 4 लोगों की मौत और 38 अभी भी लापता

24 जून को हुआ था प्रियांशु का मर्डर

प्रियांशु का भाई औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के बेलाई पंचायत का मुखिया है। वह 24 जून की रात को वाराणसी के चंदौली से अपने घर बड़वान लौट रहा था। नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले उसने अपनी पत्नी गूंजा को फोन किया था। वह स्टेशन पर उतरकर अपने सहयोगियों के साथ बाइक से घर आ रहा था। तभी रास्ते में दोनों शूटरों ने प्रियांशु की बाइक रुकवाई और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सिर में गोली लगने से प्रियांशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शूटर्स मौके से फरार हो गए।

SP के निर्देश पर टीम गठित

घटना के बाद एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर SDPO संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में SIT टीम गठित की गई। पुलिस ने घटना से जुड़ी CCTV फुटेज व कॉल डिटेल की जांच की। पुलिस ने कहा कि प्रियांशु को स्टेशन से लाने गए दो युवकों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। बाद में प्रियांशु का कॉल डिटेल्स खंगाला गया। जिसमें गूंजा सहित कई लोगों से बातचीत की बात सामने आई। जब पुलिस ने गूंजा से उसका फोन मांगा तो उसने देने से मना कर दिया। गूंजा का फोन डिटेल्स खंगालने पर पता चला कि उसने घटना के दिन अपने फूफा को कई बार फोन किया था। इससे पुलिस का शक बढ़ गया और इसी दिशा में जांच बढ़ा दी गई। पुलिस को पुख्ता सबूत मिले, जिसके आधार पर घटना का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें: भाजपा के नए अध्यक्ष का जल्द ऐलान संभव, बिहार और बंगाल है बड़ी चुनौती, गुजरात और असम में भी किले को बचाए रखना होगा

फूफा पहले भी तुड़वा चुका था शादी

एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि गुंजा का प्रेमी फूफा पहले भी उसकी शादी तुड़वा चुका था। उसके पिता के दबाव में युवती की शादी तो हो गई। लेकिन प्रेमी फूफा को बातचीत करने में परेशानी हो रही थी। इसलिए दोनों ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। शूटर के माध्यम से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।