7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी में डूबा यात्रियों से भरा जहाज, इंडोनेशिया में 4 लोगों की मौत और 38 अभी भी लापता

Passenger Ship Sinks: इंडोनेशिया में यात्रियों से भरे जहाज के डूबने का मामला सामने आया है। इसमें अब तक 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jul 03, 2025

Passenger ship sinks in Indonesia

Passenger ship sinks in Indonesia (Photo - Video Screenshot)

यात्रियों से भरी नावों/जहाजों के पानी में डूबने के मामले समय-समय पर अलग-अलग जगहों पर सामने आते रहते हैं। पिछले करीब दो सालों में इस तरह के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। अब ऐसा ही एक और मामला एक बार फिर सामने आया है। यह मामला इंडोनेशिया (Indonesia) का है, जहाँ आज, गुरुवार, 3 जुलाई को तड़के सुबह बाली स्ट्रेट (Bali Strait) में यात्रियों से भरा एक जहाज डूब गया। जानकारी के अनुसार यह जहाज पूर्वी जावा (East Java) के बन्युवांगी रीजेंसी (Banyuwangi Regency) में केटापांग बंदरगाह (Ketapang Seaport) से बाली द्वीप (Bali Island) पर जेम्ब्राना रीजेंसी (Jembrana Regency) में गिलिमनुक बंदरगाह (Gilimanuk Seaport) की ओर जा रहा था और तभी यह डूब गया।

4 यात्रियों की मौत

इंडोनेशिया की बाली स्ट्रेट में यात्रियों से भरे जहाज के डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।


यह भी पढ़ें- तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का उत्तराधिकारी कौन होगा? चीन ने कहा – “हमसे मंज़ूरी लेनी ज़रूरी”


38 लोग अभी भी लापता, 23 की बची जान

इस हादसे के बाद 38 लोग अभी भी लापता है। वहीं 23 लोगों की जान बच गई है, जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस हादसे के बाद सर्च एंड रेस्क्यू ऑपेरेशन शरू हो गया था, जो अभी भी जारी है। लापता लोगों को ढूंढने और बचाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए 20 से ज़्यादा लोगों की टीम जुटी हुई है। हालांकि तेज़ हवाओं और पानी की लेज़ लहरों की वजह से सर्च एंड रेस्क्यू ऑपेरेशन में दिक्कत आ रही है।


यह भी पढ़ें- UNSC अध्यक्षता मिलते ही पाकिस्तान की नापाक हरकत, भारत को घेरने के लिए उठाया कश्मीर मुद्दा