5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयनिधि के बाद कांग्रेस नेता का विवादित बयान, भगवान गणेश को लेकर कही ये बात, मचा बवाल

Sanatan Dharma Remark Row: सनातन धर्म को लेकर देशभर में बीते कुछ दिनों से विवाद जारी है। तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिया विवादित बयान अभी शांत नहीं हुआ। इसी बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भगवान गणेश को लेकर विवादित बयान दिया है।

2 min read
Google source verification
Bihar Congress Chief Akhilesh Prasad Singh

Bihar Congress Chief Akhilesh Prasad Singh

Sanatan Dharma Remark Row: सनातन धर्म को लेकर देशभर में बीते कुछ दिनों से विवाद जारी है। तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिया विवादित बयान अभी शांत नहीं हुआ। इसी बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भगवान गणेश को लेकर विवादित बयान दिया है। कांग्रेस नेता के इस बयान से नया विवादित पैदा हो गया है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अखिलश प्रसाद ने कहा कि हमारी लड़ाई गणेश जी को दूध पिलाने वालों से है। उनके इस बयान के बाद हिंदू धर्म के लोगों के साथ साधू और संतों ने भी कड़ी आपत्ति जताई है।


'हमारी लड़ाई गणेश जी को दूध पिलाने वालों से है'

दरअसल, भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने शहीद भवन आरा में 'परिर्वतन संकल्प रैली' का आयोजन किया किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई गणेश जी को दूध पिलाने वालों से है। ये लोग देशभर के मंदिरों में दूध पिलवाते हैं। हमारी लड़ाई गणेश जी को दूध पिलाने वाले पाखंडियों से है। इन्होंने पूरे देश के मंदिरों में दूध पिलवाने का काम कर जनता के बीच जनता को बांटने का काम किया है। अखिलेश प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की गोलबंदी करनी होगी, वरना यह देश फिर से गुलाम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- NIA का खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स पर बड़ा एक्शन, 6 राज्यों में 51 ठिकानों पर रेड

'मोदी फिर से सत्ता में आ गए तो प्रजातंत्र खत्म हो जाएगा'

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि असली लड़ाई महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ है। असली लड़ाई नफरत और घृणा की राजनीति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मैं आपको बता रहा हूं कि यदि नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में वापस आ गए तो इस देश में प्रजातंत्र खत्म हो जाएगा। जम्हूरियत नहीं रहेगी। भारत में फिर चुनाव नहीं हो पाएगा।

यह भी पढ़ें- निज्जर के साथी अर्श डल्ला का राइट हैंड था गैंगस्टर सुक्खा, जाली पासपोर्ट पर 2017 में भागा था कनाडा, उसके बाद...