9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar: नालंदा में बुजुर्ग महिला की रेप के बाद की हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव

Bihar rape and murder case: परिजनों के मुताबिक महिला खेत पर चारा लेने गई थी। देर तक जब घर नहीं लौटी तो परिजन खेत पर पहुंचे और देखा कि महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Mar 16, 2025

Bihar Crime: बिहार के नालंदा में एक बुजुर्ग महिला के साथ रेप कर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला के शरीर पर कई जख्म के निशान भी मिले हैं। लोगों ने शव देखने के बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पूरा मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र के गांव का बताया जा रहा है।

शरीर पर मिले जख्म के निशान

गौरतलब है कि महिला के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। चेहरे से लेकर शरीर पर जख्म के निशान थे। परिजनों के मुताबिक महिला के शरीर पर दांत और गले पर गहरे घाव थे। परिजनों ने बताया कि शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि महिला ने बदमाशों से बचने के लिए संघर्ष किया होगा। लेकिन अधिक संख्या में बदमाश होने के चलते वह लंबे समय तक उनका सामना नहीं कर पाई।

खेत पर गई थी चारा लेने

परिजनों के मुताबिक महिला खेत पर चारा लेने गई थी। देर तक जब घर नहीं लौटी तो परिजन खेत पर पहुंचे और देखा कि महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा है। महिला के गाल पर दांतों के निशान मिले है और शरीर पर कपड़े अस्त-व्यस्त थे।

जमीन को लेकर चल रहा विवाद

मृतका के बेटे ने बताया कि पड़ोसियों के साथ उसकी मां का जमीन के विवाद को लेकर कुछ तनाव था। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

जांच में जुटी पुलिस

मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया। फिलहाल टीम जांच कर रही है। मौके पर एसपी भी पहुंचे थे। परिजनों ने अब तक पुराने वाद-विवाद के बारे में नहीं बताया है। पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: अररिया और मुंगेर के बाद अब भागलपुर में पुलिस टीम पर हुआ हमला, 5 पुलिसकर्मी घायल