
died after drink spurious liquor
बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। सिवान जिले में जहरीली शराब पीने से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने के बाद सबकी तबीयत बिगड़ी थी। फिलहाल, जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जहरीली शराब पीने से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं छह लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। यह मामला लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला गांव और भोपतपुर गांव का बताया जा रहा है। यहां पर जिला प्रशासन को कुछ लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय बीमार लोगों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने बीमार लोग और उनके परिजनों से मुलाकात की।
सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि मौत के कारणों की पता चल सके। उन्होंने गांव में जाकर लोगों से अपील की गई है कि जो भी लोग अस्वस्थ हैं, वह इलाज कराएं। बाकी बीमार 6 लोगों का सीवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
यह भी पढ़ें- छपरा शराबकांड का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार, केमिकल डाल बनाई थी शराब, हुई थी 80 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में शराब प्रतिबंध है, इसके बावजूद इस प्रकार के मामले सामने आते रहते है। इससे पहले भी बिहार में जहरीली शराब पीने से 70 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में शराब पर बंदी है और इस वजह से शराब तस्करी और जहरीली शराब की तस्करी होती है।
Published on:
23 Jan 2023 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
