22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में फिर जहरीली शराब का कहर: 5 लोगों की मौत, 6 अस्पताल में भर्ती

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से मौतों का मामला सामने आया है। के सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज थाना इलाके में जहरीली शराब पीने से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि छह अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

2 min read
Google source verification
died after drink spurious liquor

died after drink spurious liquor

बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। सिवान जिले में जहरीली शराब पीने से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने के बाद सबकी तबीयत बिगड़ी थी। फिलहाल, जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।


जहरीली शराब पीने से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं छह लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। यह मामला लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला गांव और भोपतपुर गांव का बताया जा रहा है। यहां पर जिला प्रशासन को कुछ लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय बीमार लोगों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने बीमार लोग और उनके परिजनों से मुलाकात की।



यह भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब से 65 मौतें, नीतीश बोले- नहीं मिलेगा मुआवजा, मत पिओ वरना मरोगे


सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि मौत के कारणों की पता चल सके। उन्होंने गांव में जाकर लोगों से अपील की गई है कि जो भी लोग अस्वस्थ हैं, वह इलाज कराएं। बाकी बीमार 6 लोगों का सीवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

यह भी पढ़ें- छपरा शराबकांड का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार, केमिकल डाल बनाई थी शराब, हुई थी 80 लोगों की मौत


बता दें कि बिहार में शराब प्रतिबंध है, इसके बावजूद इस प्रकार के मामले सामने आते रहते है। इससे पहले भी बिहार में जहरीली शराब पीने से 70 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में शराब पर बंदी है और इस वजह से शराब तस्करी और जहरीली शराब की तस्करी होती है।