
Demonstrating teacher candidates were holding tricolor in hand, ADM kept on showered sticks on protesters
बिहार की राजधानी पटना में प्रारंभिक स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक बहाली की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा पिछले 22 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। सोमवार को भी इसे लेकर BTET और CTET पास अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने एलिजिबिलिटी टेस्ट पास कर के अपनी डिग्री भी ले ली है। मगर अब तक सरकार उन्हें बहाल नहीं कर रही है। आज अपनी मांगों को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी 5 हजार से अधिक संख्या में पटना की सड़कों पर उतरे। इस दौरान अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।
दरअसल, तीन साल से मिल रहे आश्वासनों से तंग आकर शिक्षक अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन को पुलिस प्रशासन ने रोकने की कोशिश की, मगर अभ्यर्थी नहीं रुके। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दी। इस दौरान पटना के एडीएम केके सिंह का बर्बर चेहरा भी सामने आया है। शिक्षक अभ्यर्थी हाथों में तिरंगा झंडा थामकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। तभी एडीएम केके सिंह ने प्रदर्शनकारी युवक पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। युवक तिरंगा थामे नारे लगाता रहा और एडीएम उसे बेरहमी से पीटते रहे।
इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें ADM केके सिंह का हिंसक रूप नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल अभ्यार्थी अपने हाथों में तिरंगे को लेकर अपने हक की आवाज उठा रहा था तभी अचानक से पुलिस और एडीएम ने अभ्यार्थी को लाठियों से जमकर पीट दिया। इस वीडियो को देखर लोग दंग है और एडीएम द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर लोगों का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रध्वज का अपमान किया है।
Published on:
22 Aug 2022 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
