
Bihar Political Crisis : नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर एक बार फिर बिहार के सीएम बनाने वाले है। नीतीश कुमार की राह इतनी आसान नहीं लग रही है। नीतीश कुमार फिर से NDA में वापसी कराने जा रहे है। इसी बीच BJP बिहार में अपनी सहयोगी पार्टियों को साधने में लगी हुई है। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान से मुलाकात की। इस बैैठक में चिराग ने नीतीश को लेकर अपनी राय रखी। चिराग के अलावा बिहार के पूर्व जीतनराम मांझी ने भी अपनी शर्तें रखी है। फिलहाल बयानबाजियां, बैठकों के दौर और कयासों का सिलसिला लगातार जारी है।
चिराग ने रखी ये शर्त
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार के सीएम बनने से पहले अपनी राय रखी है। सूूत्रोंके अनुसार LJP (रामविलास) पार्टी चाहती है कि बिहार में NDA का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बने। उसके आधार पर ही सरकार चलनी चाहिए। चिराग सिर्फ नीतीश कुमार के साथ निश्चय के आधार पर सरकार चलाये जाने के पक्ष में नहीं हैं। चिराग ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि बीजेपी बड़ी पार्टी ऐसे में उनको अपनी सीटे एडजस्ट करना चाहिए।
मांझी ने 'नई सरकार' में मांगे दो मंत्री पद
सूत्रों के मुताबिक, जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की वापसी से पहले अपनी शर्त रख दी है। बताया जा रहा है कि मांझी के चार विधायक हैं और उन्होंने 2 मंत्री पद मांगे हैं। मांझी चाहते है कि नई सरकार में उनके दो मंत्री HAM के हों। हालांकि अभी तक इस पर किसी का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सहयोगी दलों के मन में नीतीश को लेकर संशय
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमेंद्र कुशवाहा को भी नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं है। कुशवाहा का कहना है कि सहयोगी दलों के मन में नीतीश को लेकर संशय है। बीजेपी को विश्वास पैदा करना होगा। उन्होंने लोकसभाी चुनाव में 3 सीटों की मांग की है।
Published on:
28 Jan 2024 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
