17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Politics: तेज प्रताप के ‘जयचंद’ वाले बयान पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, जानें लालू प्रसाद के फैसले पर क्या बोले

Bihar Election: तेजस्वी यादव का यह बयान तेज प्रताप के उस ट्वीट के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने पार्टी में कुछ लोगों को 'जयचंद' (विश्वासघाती) बताकर परिवार और पार्टी के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था। 

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Jun 02, 2025

Mutton in Sawan विवाद पर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज। ANI

Bihar Politics: तेज प्रताप यादव के 'जयचंद' वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का फैसला पार्टी और बिहार की भलाई के लिए है। तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि लालू जी का निर्णय सर्वोपरि है और वे इस पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी और परिवार में अनुशासन बनाए रखना जरूरी है और वे किसी की निजी जिंदगी पर टिप्पणी नहीं करेंगे।

तेजप्रताप के ट्वीट के बाद दी प्रतिक्रिया

बता दें कि तेजस्वी यादव का यह बयान तेज प्रताप के उस ट्वीट के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने पार्टी में कुछ लोगों को 'जयचंद' (विश्वासघाती) बताकर परिवार और पार्टी के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था।

कानून व्यवस्था पर भी उठाए सवाल

वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में एक बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या को लेकर कहा कि राज्य में 'डबल इंजन सरकार' पूरी तरह फेल हो चुकी है, चाहे कानून-व्यवस्था की बात हो या अस्पतालों की स्थिति, मुख्यमंत्री ने कभी इस पर चर्चा नहीं की।

सीएम ने नहीं जताया शोक

राजद नेता ने कहा कि बिहार के सीएम ने इन मामलों पर शोक तक नहीं जताया। तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को पता नहीं इन घटनाओं की जानकारी है भी या नहीं।

यह भी पढ़ें- Bihar Election: ‘राजनीति में आने का एकमात्र कारण…बिहार चुनाव लड़ने पर क्या बोले चिराग पासवान?

अपनी कुर्सी बचाना सरकार का उद्देश्य-तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ अपनी कुर्सी बचाना रह गया है, जनता की तकलीफों से उन्हें कोई सरोकार नहीं। कोई दिन ऐसा नहीं गुजरता जब बिहार में रेप की घटना न हो या गोलियां न चल रही हों। सचिवालय के सामने, फ्लाईओवर पर, यहां तक कि मुख्यमंत्री के घर के बाहर भी गोलियां चलाई जा रही हैं। इससे साफ है कि अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ चुका है।