Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Election: ‘राजनीति में आने का एकमात्र कारण…बिहार चुनाव लड़ने पर क्या बोले चिराग पासवान?

Bihar Politics: चिराग पासवान ने कहा बिहार में सीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Jun 02, 2025

Bihar Chunav 2025 : चिराग पासवान ने नीतीश सरकार की तीखी आलोचना की है। ANI

Bihar Election: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। बिहार में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि क्या चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? इसको लेकर चिराग पासवान ने बड़ा संकेत दिया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि मैं खुद को लंबे समय तक राष्ट्रीय राजनीति में नहीं देखता हूं। राजनीति में आने का एकमात्र कारण बिहार और बिहारी हैं। मेरा हमेशा से विजन रहा है 'बिहार पहले, बिहारी पहले' और मैं हमेशा चाहता हूं कि बिहार समृद्ध हो और दूसरे विकसित राज्यों के बराबर हो।

जल्द बिहार लौटना चाहता हूं- चिराग पासवान

चिराग पासवान ने आगे कहा कि तीसरी बार सांसद बनने के बाद मुझे एहसास हुआ कि दिल्ली में यह संभव नहीं होगा। मैंने पार्टी के सामने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि मैं जल्द ही बिहार लौटना चाहता हूं।

‘मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा’

उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी अभी भी इस बात का मूल्यांकन कर रही है कि अगर मैं अभी विधानसभा चुनाव लड़ता हूं तो मेरी पार्टी को फायदा होगा या नहीं, अगर मेरा स्ट्राइक रेट बेहतर हुआ और मेरे गठबंधन का प्रदर्शन बेहतर हुआ, जिसकी संभावना काफी ज्यादा है, तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा। बिहार में सीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे।

लोकसभा चुनाव में पार्टी का 100 प्रतिशत प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट रहा। उन्होंने कहा कि अब वे चाहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ऐसा ही प्रदर्शन करे।

यह भी पढ़ें- ‘मेरे भाई मम्मी-पापा का ख्याल रखना, हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा, Tej Pratap Yadav ने फिर विरोधियों पर साधा निशाना

बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएं चिराग- अरुण भारती

वहीं पार्टी के सांसद अरुण भारती ने भी संकेत दिया है कि चिराग को विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है और पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएं, खासकर सामान्य सीट से, ताकि वह पूरे बिहार का नेतृत्व करने की छवि बना सकें।