
Bihar Weather news updates Forecast Today.
नई दिल्ली। Bihar Weather news updates Forecast Today. बिहार के ज्यादातर हिस्सों में आज बारिश (rain in bihar) की संभावना है। बताया गया कि राज्य के ज्यादातर इलाकों में आज हल्की, मध्यम या सामान्य बारिश (bihar weather) होने की उम्मीद है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूरे राज्य में एक से दो स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना जाहिर की गई है। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि राजधानी पटना (rain in patna), सारण (rain in saran), समस्तीपुर, वैशाली (rain in vaishali), भोजपुर और बक्सर (rain in baksar) जिले में बारिश की संभावना है।
राज्य में येलो अलर्ट जारी
बता दें कि अभी पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। मानसून की सक्रियता (monsoon in bihar) का असर बिहार के पश्चिमी सीमा से लगते जिलों में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार की शाम से बिहार में बारिश का सिलसिला थोड़ा कम हो सकता है। यह स्थिति अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। केंद्र ने 17-18 सितंबर के लिए बिहार के लिए येलो अलर्ट (yellow alert in bihar) , जबकि अगले 22 सितंबर की सुबह तक के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
जानकारी के मुताबिक बिहार में मानसून (monsoon in bihar) बीते कई दिनों से कमजोर है। हालांकि पिछले कई दिनों से कुछ स्थानीय कारणों और बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के चलते राज्य में बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में पूरे सितंबर महीने छिटपुट तरीके से अलग-अलग इलाकों में बारिश होती ही रहेगी।
गौरतलब है कि अब तक राज्य में इस मौसम के दौरान औसत से अधिक बारिश हुई है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि सितंबर महीने की यह बारिश धान की फसल को नई ताकत देगी, साथ ही रोग और कीटाणुओं से भी मुक्त करेगी। इस बारिश से शाहाबाद, सारण और चंपारण के जिलों में किसानों को सिंचाई का पैसा बच जाएगा। वहीं बाढ़ (flood in bihar) प्रभावित क्षेत्रों में यह बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।
Published on:
18 Sept 2021 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
