
Bihar Assembly
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी नई महागठबंधन सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की है। उपमुख्यमंत्री तेजसवी यादव भी स्पीकर से मिले हैं। विजय सिन्हा के अध्यक्षीय संबोधन पर सहमति बन गई है। RJD विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है। विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सदन की बैठक में सभी विधायक को आरंभ से लेकर अंत तक मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।
महागठबंधन सरकार अपना बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र के दौरान आज सदन में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन को फ्लोर टेस्ट के दौरान बहुमत साबित करना होगा। वहीं दूसरी तरफ, विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया है। बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने विजय कुमार सिन्हा के फैसले पर सवाल उठाए हैं।
अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद स्पीकर नहीं देंगे इस्तीफा
बिहार में नीतीश-तेजस्वी की नई सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है। लेकिन इससे पहले वहां नया राजनीतिक ड्रामा शुरू हो गया है। विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा के स्पीकर पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में बिहार विधानसभा का विशेष सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार लगाए जा रहे हैं। हालांकि बिहार विधान सभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ चुका है। ऐसे में विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इसे नियमों और प्रावधान के खिलाफ बताया है। बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा बीजेपी के विधायक हैं।
महागठबंधन को 165 विधायकों का समर्थन
243 सदस्यीय विधानसभा में सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या बढ़कर 165 हो गई। जब मंगलवार को एकल सदस्यीय एआईएमआईएम ने महागठबंधन सरकार को अपना समर्थन देने का फैसला किया। सदन की प्रभावी ताकत 241 है क्योंकि दो सीटें खाली हैं। इससे पहले, सात पार्टियों के कुल 163 विधायकों और एक निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने नीतीश को अपना समर्थन दिया था।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, 4 गाड़ियों के टूटे शीशे
इन आठ पार्टियों ने दिया समर्थन
नई सरकार का समर्थन करने वाले आठ राजनीतिक दल राजद (79), जद-यू (45), कांग्रेस (19), भाकपा-माले (12), एचएएमएस (04), भाकपा (02), सीपीएम (02) और एआईएमआईएम हैं। 01)। इनके अलावा निर्दलीय विधायक और मंत्री सुमित कुमार सिंह ने भी नीतीश कुमार को समर्थन दिया है।
Updated on:
24 Aug 2022 11:15 am
Published on:
24 Aug 2022 08:25 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
